Advertisement

5 हजार पुलिसकर्मी और 500 नाकेबंदी... पंजाब पुलिस ने पूरे राज्य में चलाया 'ऑपरेशन ईगल'

ड्रग्स माफिया और गैंगस्टर्स पर लगाम लगाने के लिए पंजाब पुलिस ने कमर कस ली है. इसकी शुरुआत शुक्रवार को ऑपरेशन ईगल के साथ हुई. पंजाब पुलिस ने पूरे राज्य में अभियान चलाकर बस स्टैंड और रेलवे स्टेशन में संदिग्ध लोगों की तलाशी ली. इस दौरान अलग-अलग जिलों के सीलिंग पॉइंट्स पर 500 नाके बनाकर 5 हजार पुलिसकर्मियों की भी तैनाती की गई.

रेलवे स्टेशन पर यात्री के सामान की तलाशी लेती पंजाब पुलिस. (फोटो-ट्विटर) रेलवे स्टेशन पर यात्री के सामान की तलाशी लेती पंजाब पुलिस. (फोटो-ट्विटर)
कमलजीत संधू
  • नई दिल्ली/चंडीगढ़,
  • 24 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 2:33 AM IST

अपराध पर लगाम लगाने और असामाजिक तत्वों को कड़ा संदेश देने के लिए पंजाब की पुलिस ने शुक्रवार को पूरे राज्य में अपना विशेष अभियान ऑपरेशन ईगल चलाया. इस अभियान में पंजाब के सभी 23 जिलों और 5 उपमंडलों की पुलिस को शामिल किया गया. ऑपरेशन के तहत रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड समते सभी संवेदनशील जगहों पर पुलिस ने संदिग्ध व्यक्तियों की पहचान कर तलाशी ली. यह अभियान पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के आदेश और DGP गौरव यादव के निर्देशन में चलाया गया.  

Advertisement

संवेदनशील इलाकों के साथ-साथ जांच अभियान में संदिग्ध वाहनों की भी तलाशी ली गई. इस अभियान को सफल बनाने के लिए DSP रैंक के अधिकारियों की निगरानी में 500 से ज्यादा मजबूत नाके भी बनाए गए थे. इन नाकों पर 5000 से ज्यादा पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई थी. ऑपरेशन में शामिल पुलिसकर्मियों को निर्देश दिया गया था कि इस अभियान से राज्य की आम जनता को किसी तरह की परेशानी न हो.

पूरे राज्य में यह अभियान एक साथ सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक एक चलाया गया. पंजाब पुलिस मुख्यालय के ADG, IG और DIG रैंक के अधिकारियों को व्यक्तिगत रूप से ऑपरेशन की निगरानी करने के लिए नियुक्त किया गया था. इसके अलावा राजपत्रित अधिकारियों की देखरेख में जिले और शहर के सीलिंग पॉइंट्स पर मजबूत नाकेबंदी लगाने के निर्देश दिए गए थे.

Advertisement

एसएएस नगर में व्यक्तिगत रूप से अभियान की निगरानी कर रहे अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (ADG) कानून व्यवस्था अर्पित शुक्ला ने बताया कि एसपी स्तर के अधिकारियों को रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड की तलाशी लेने के लिए प्रतिनियुक्त किया गया था, जबकि डीएसपी स्तर के अधिकारी नाके पर तैनात थे.

उन्होंने कहा कि सभी पुलिस कर्मियों को सख्त हिदायत दी गई थी कि इस ऑपरेशन के दौरान किसी की तलाशी लेते समय या उनके वाहन की जांच करते समय लोगों के साथ दोस्ताना और विनम्र व्यवहार करें.

ADG अर्पित शुक्ला ने बताया कि पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के विजन के मुताबिक राज्य से ड्रग्स माफिया और गैंगस्टरों का सफाया होने तक ऐसे अभियान जारी रहेंगे. उन्होंने कहा कि इस प्रकार के ऑपरेशन बुनियादी पुलिसिंग का हिस्सा हैं, जिसमें संवेदनशील स्थानों पर निगरानी रखना और किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए अग्रिम तैयारी शामिल है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement