Advertisement

PUNJAB: शिरोमणि अकाली दल के चीफ सुखबीर सिंह बादल के काफिले पर पथराव

पंजाब के फरीदकोट के गांव दीप सिंह वाला में शिरोमणि अकाली दल के प्रमुख सुखबीर सिंह बादल के काफिले पर हमला किया गया है. कुछ युवाओं ने गांव पहुंचने पर सुखबीर के काफिले पर पथराव को अंजाम दिया. इस दौरान शिअद कार्यकर्ताओं और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प भी देखने को मिली.

शिअद प्रमुख सुखबीर सिंह बादल के काफिले पर हुआ पथराव. (File Photo) शिअद प्रमुख सुखबीर सिंह बादल के काफिले पर हुआ पथराव. (File Photo)
कमलजीत संधू
  • नई दिल्ली,
  • 03 सितंबर 2023,
  • अपडेटेड 7:54 AM IST

शिरोमणि अकाली दल (शिअद) चीफ सुखबीर सिंह बादल के काफिले पर शनिवार को हमला हुआ है. हमलावरों ने उनके काफिले की गाड़ियों को निशाना बनाते हुए उन पर पथराव किया है. हालांकि, इस मामले में अब तक कोई केस दर्ज नहीं किया गया है. 

जानकारी के मुताबिक मामला फरीदकोट के गांव दीप सिंह वाला का है. शिअद प्रमुख सुखबीर सिंह बादल यहां किसी के घर पर अफसोस करने पुहंचे थे. इस दौरान ही गांव के बाहर से आए कुछ नौजवानों ने सुखबीर का विरोध शुरू कर दिया. शोर-शराबा कर रहे युवकों ने सुखबीर बादल की गाड़ी पर पत्थर फेंकना शुरू कर दिए.

Advertisement

दोनों गुटों के बीत हुई हाथापाई

अचानक हुए इस पथराव से शिअद कार्यकर्ताओं समेत वहां मौजूद सभी लोग चौंक गए. इस दौरान शिअद वर्करों की विरोध कर रहे नौजवानों से झड़प हो गई. दोनों गुटों के बीच हाथापाई होने लगी. ईंट-पत्थर भी फेंके गए. हालांकि, बाद में किसी तरह दोनों समूहों को एक दूसरे से दूर कर दिया गया.

सोशल मीडिया पर Video वायरल

जानकारी के मुताबिक इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. बताया जा रहा है कि पुलिस ने इस संभावित हमले को देखते हुए पहले ही कई युवकों को हिरासत में लिया था, लेकिन इन नौजवानों के साथियों ने विरोध को अंजाम दे दिया. 

विरोध का कारण भी साफ नहीं

इस मामले में किसी भी पक्ष की तरफ से अब तक पुलिस को कोई शिकायत नहीं मिली है. फिलहाल, यह भी साफ नहीं हो पाया है कि आखिर विरोध करने वाले युवक किस बात को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement