Advertisement

150 रुपये में बनाए संबंध, फिर कत्ल कर पीठ पर लिखा धोखेबाज...' पंजाब के Gay सीरियल किलर की इनसाइड स्टोरी

वो रात के अंधेरे में लिफ्ट देने के बहाने लोगों को फंसाता, उनसे संबंध बनाता और फिर पैसे न मिलने पर बेरहमी से उनकी जान ले लेता. हत्या के बाद शव के पैर छूकर माफी मांगता और पीठ पर 'धोखेबाज' लिखकर छोड़ देता. यह कहानी है पंजाब के एक ऐसे खतरनाक सीरियल किलर की, जिसने 18 महीने में 11 लोगों को मौत के घाट उतार दिया.

पंजाब पुलिस की गिरफ्त में आरोपी. (Photo: Screengrab) पंजाब पुलिस की गिरफ्त में आरोपी. (Photo: Screengrab)
अमन भारद्वाज
  • चंडीगढ़,
  • 26 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 7:47 AM IST

पंजाब में एक ऐसी कहानी सामने आई है, जो दिल दहला देने वाली है. यहां पुलिस ने एक Gay सीरियल किलर को पकड़ा है, जिसने 18 महीने के भीतर 11 लोगों की हत्या कर दी. 33 साल का ये आरोपी Gay सेक्स वर्कर था. वह रात के अंधेरे में वारदात को अंजाम देता था और मुख्य रूप से पंजाब के रूपनगर, फतेहगढ़ साहिब और होशियारपुर जिलों में एक्टिव था. वह लिफ्ट देने के बहाने लोगों को गाड़ी में बैठाता था, उनसे पैसे तय करता और संबंध बनाता था.

Advertisement

यह कहानी है होशियारपुर के गढ़शंकर के चौड़ा गांव के रहने वाले 33 साल के राम सरूप उर्फ सोढ़ी की, जिसने पिछले डेढ़ साल में पंजाब के 3 जिलों में वारदातों को अंजाम दिया. इनमें रूपनगर, फतेहगढ़ साहिब और होशियारपुर जिले शामिल हैं. क्राइम का तरीका एक जैसा था.

आरोपी पहले लोगों से लिफ्ट मांगता था, फिर पैसे तय करके संबंध बनाता था और पैसे न मिलने पर हत्या कर देता था. इसके बाद हत्या का पश्चाताप करने के लिए लाश के पांव छूकर माफी मांगता था. पुलिस के मुताबिक, सोढ़ी सेक्स वर्कर था. उसने पुरुषों को ही निशाना बनाया.

हाल ही में साथ आरोपी सोढ़ी ने कुछ लोगों से संबंध बनाए और पैसे देने से इनकार करने या विवाद होने पर उन्हें मार डाला और फिर लूट लिया. पुलिस अधिकारियों ने कहा कि ज्यादातर मामलों में आरोपी ने अपने मफलर से ही गला घोंटकर मार डाला, जबकि अन्य मामलों में कुछ लोगों के सिर में चोटें थीं.

Advertisement

यह भी पढ़ें: अलवर: सेक्सटॉर्शन गैंग के दो सदस्य गिरफ्तार, मोबाइल से मिले अश्लील वीडियो और फोटो

आरोपी को शुरू में 18 अगस्त को टोल प्लाजा मोदरा में चाय और पानी परोसने वाले 37 वर्षीय मनिंदर सिंह की हत्या के सिलसिले में गिरफ्तार किया गया था. पूछताछ के दौरान सोढ़ी ने खुलासा किया कि उसने 10 और लोगों की हत्या की है. पुलिस का कहना है कि इनमें से पांच मामलों की पुष्टि हो चुकी है, लेकिन बाकी हत्या के मामलों का पता लगाने के लिए जांच जारी है. 

आरोपी के अनुसार, वह पीड़ितों की हत्या करने के बाद उनके पैर छूता था और उनसे माफी मांगता था, क्योंकि उसे पछतावा होता था. सोढ़ी नशे में धुत होने के बाद ही वारदात को अंजाम देता था. नशे में किए अपराध याद नहीं हैं. आरोपी शादीशुदा था और उसके तीन बच्चे हैं, लेकिन दो साल पहले उसके समलैंगिक होने के कारण उसके परिवार ने उसे घर से निकाल दिया था.

आरोपी ने पुलिस को क्या-क्या बताया?

आरोपी ने पुलिस को बताया कि रात के समय वह आते-जाते वाहनों से लिफ्ट लेता था. कार में बैठने के बाद वह लोगों से रेट तय करता था और रेट फाइनल होने के बाद वह संबंध बनाता था. यही उसने हाल की वारदात में किया. आरोपी के कहा कि मैंने लिफ्ट मांगी और मुझसे मैकेनिक ने पूछा कि कुछ करना है तो मैंने 200 रुपये मांगे. इसके बाद 150 रुपये में बात तय हुई, लेकिन जब पैसे देने की बारी आई तो मेरे सिर पर डंडे से मारा, फिर हाथापाई हुई.

Advertisement

आरोपी ने बताया कि मैंने सिर पर बंधे अपने मफलर को उतारकर मैकेनिक का गला घोंटकर मार डाला. शराब के नशे में ही ज्यादा वारदात करता था. इसलिए कुछ वारदातें याद नहीं हैं. मुझे पश्चाताप है अपने जुर्म का, लेकिन मैंने लाश से माफी मांग ली थी. जो धोखा हुआ, उसके चलते धोखेबाज लिखा. हालांकि पुलिस अब इस मामले की जांच में जुटी है. Gay सीरियल किलर की इस कहानी ने सबको हैरार कर दिया. इस मामले में पुलिस जल्द सोढ़ी से बाकी केस के बाबत भी जांच कर रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement