Advertisement

पंजाब में स्टंटमैन सुखमनदीप सिंह की मौत, मेले में स्टंट के दौरान ट्रैक्टर के नीचे आए, VIDEO

सुखमनदीप सिंह अपने मां-बाप के अकेले बेटे थे और किसान आंदोलन में भी सुखमनदीप सिंह ने काफी बढ़कर हिस्सा लिया था. सुखमनदीप की मौत के बाद मेला आयोजकों ने मेला कैंसिल करने की घोषण कर दी है.

स्टंटमैन सुखमनदीप सिंह की स्टंट के दौरान मौत हो गई (फाइल फोटो) स्टंटमैन सुखमनदीप सिंह की स्टंट के दौरान मौत हो गई (फाइल फोटो)
कमलजीत संधू
  • बटाला,
  • 29 अक्टूबर 2023,
  • अपडेटेड 5:40 PM IST

बटाला के गांव सारचूर में एक मेले में स्टंट कर रहे स्टंटमैन सुखमनदीप सिंह की ट्रैक्टर के नीचे आने से मौत हो गई.  सुखमनदीप सिंह अपने ही ट्रैक्टर से स्टंट करते समय उसके नीचे आ गए. उसकी उम्र करीब 29 साल थी.

हलका फतेहढ़ चूड़ियां निवासी सुखमनदीप सिंह अपने मां-बाप के अकेले बेटे थे और किसान आंदोलन में भी सुखमनदीप सिंह ने काफी बढ़कर हिस्सा लिया था. सुखमनदीप की मौत के बाद मेला आयोजकों ने मेला कैंसिल करने की घोषण कर दी है.

Advertisement

जानकारी के अनुसार गांव सारचूर के खेल मैदान में छिंज मेला चल रहा था. जिस दौरान मेले में सुखमनदीप सिंह ठठा अपने ट्रैक्टर के साथ स्टंट करने पहुंचे थे. लेकिन आज उनके लिए सब कुछ पॉजिटिव नहीं था. सुखमनजीत सिंह अपने ट्रैक्टर के अगले पहिए ऊपर उठा कर पीछे वाले टायरों को मिट्टी में दबाकर दौड़ते हुए ट्रैक्टर से नीचे उतर गए और ट्रैक्टर के साथ साथ-साथ चलने लगे.

इस दौरान ट्रैक्टर बेकाबू हो गया और मिट्टी से निकलकर मेला देख रहे लोगों की तरफ दौड़ने लगा. जिसे काबू करने के लिए जैसे ही सुखमजीत सिंह ट्रैक्टर के पास गए तो ट्रैक्टर की नीचे आ गए. 

इस दौरान पास ही खड़े 2 लोगों ने सुखमनजीत को ट्रैक्टर के नीचे से निकालने की कोशिश भी की. लेकिन तब तक सुखमनजीत की मौत हो चुकी थी. घटना के बाद मेला प्रबंधन ने मेला समाप्त करने की घोषण कर दी है.
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement