Advertisement

जानलेवा हमले के अगले दिन गुरुद्वारे में नजर आए सुखबीर बादल, तख्त केसगढ़ साहिब में धोए बर्तन

शिरोमणि अकाली दल के नेता और राज्य के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल ने गुरुवार को कड़ी सुरक्षा के बीच पंजाब के तख्त श्री केसगढ़ साहिब,आनंदपुर साहिब में सेवादारी की. इस दौरान सुखबीर बादल बर्तन धोते हुए नजर आए.

गुरुद्वारे में सेवादारी करते हुए सुखबीर सिंह बादल गुरुद्वारे में सेवादारी करते हुए सुखबीर सिंह बादल
अमन भारद्वाज
  • चंडीगढ़,
  • 05 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 12:14 PM IST

शिरोमणि अकाली दल के नेता और राज्य के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल ने गुरुवार को कड़ी सुरक्षा के बीच पंजाब के तख्त श्री केसगढ़ साहिब,आनंदपुर साहिब में सेवादारी की. इस दौरान बादल गुरुद्वारे में जूठे बर्तन धोते हुए नजर आए. एक दिन पहले उन पर जानलेवा हमला हुआ था.

बादल की धार्मिक सज़ा का तीसरा दिन है. सुखबीर बादल पर कल हुए हमले के बाद गुरुद्वारे में बड़ी संख्या में सुरक्षा तैनात की गई है और गुरुद्वारे के मुख्य प्रवेश द्वार पर सीसीटीवी और मेटल डिटेक्टर लगाए गए हैं. बादल के साथ अन्य अकाली नेताओं ने भी यहां सेवा की.  

Advertisement

इस मामले में मिली है सजा

पंजाब में शिअद सरकार द्वारा 2007 से 2017 तक की गई ‘‘गलतियों’’ के लिए स्वर्ण मंदिर में ‘सेवादार’ के रूप में बादल की सजा का आज तीसरा दिन है. इससे पहले बुधवार को उन पर दुस्साहिक हमला किया गया और पूरी घटना कैमरे में दर्ज हो गई.  यह हमला सुबह करीब साढ़े नौ बजे हुआ.

यह भी पढ़ें: सुखबीर सिंह बादल पर जानलेवा हमला, अमृतसर में गोल्डन टेंपल के गेट पर हुई फायरिंग, कल हमलावर ने की थी रेकी

एक दिन पहले हुआ था हमला

वीडियो में नजर आ रहा है कि पूर्व आतंकवादी नारायण सिंह चौरा व्हीलचेयर पर बैठे सुखबीर सिंह बादल की ओर धीरे-धीरे आगे बढ़ रहा है और उसने अचानक अपनी जेब से पिस्तौल निकाल ली. पैर में ‘फ्रैक्चर (हड्डी टूटने)’ के कारण बादल व्हीलचेयर पर बैठे थे.

Advertisement

चौरा ने जैसे ही ट्रिगर दबाने की कोशिश की, चौकन्ने सिंह ने उस पर हमला किया, उसके हाथ पकड़े और उसे धकेलकर दूर ले गये. इस हाथापाई में बंदूक चल गई लेकिन सौभाग्य से गोली सुखबीर बादल के पीछे स्थित इस धर्मस्थल की दीवार पर लगी और वह बाल-बाल बच गए. शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक समिति (एसजीपीसी) के कार्यबल के सदस्यों के साथ मौके पर मौजूद अन्य सुरक्षाकर्मियों ने तुरंत कार्रवाई की और चौरा से हथियार छीन लिया.

यह भी पढ़ें: पंजाब: सुखबीर सिंह बादल ने शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष पद से दिया इस्तीफा

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement