Advertisement

'भगवंत मान मेरे खून का प्यासा...', गिरफ्तारी के बाद बोले कांग्रेस विधायक खैरा

पंजाब के सीनियर कांग्रेस नेता और विधायक सुखपाल सिंह खैरा को गुरुवार को पंजाब पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तारी के बाद खैरा का बयान सामने आया है, उन्होंने सीएम भगवंत मान पर आरोप लगाते हुए कहा है कि मान उनके खून के प्यासे हैं.

पंजाब पुलिस की गिरफ्त में सुखपाल सिंह खैरा. पंजाब पुलिस की गिरफ्त में सुखपाल सिंह खैरा.
aajtak.in
  • चंडीगढ़,
  • 28 सितंबर 2023,
  • अपडेटेड 3:10 PM IST

ड्रग तस्करी से जुड़े मामले में गिरफ्तारी के बाद पंजाब के कांग्रेस विधायक सुखपाल सिंह खैरा का बयान आया है. खैरा ने पंजाब के मुख्यमंत्री और AAP नेता भगवंत मान पर संगीन आरोप लगाते हुए कहा है कि भगवंत मान उनकी हत्या भी करवा सकते हैं. उन्होंने गुरुवार को कहा,'ये बदले की राजनीति है. आम आदमी पार्टी वाले INDIA गठबंधन में घुसने के लिए हमारे केंद्रीय नेताओं के साथ चाटुकारिता करते हैं और यहां पंजाब में हमारे खिलाफ ही काम करते हैं. भगवंत मान तो जैसे खून का प्यासा है. वो मेरी हत्या भी करवा सकता है.

Advertisement

इससे पहले आज ही पंजाब पुलिस ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और भोलाथ विधानसभा क्षेत्र से विधायक सुखपाल सिंह खैरा को गिरफ्तार किया. गुरुवार सुबह ही चंडीगढ़ में स्थित सुखपाल सिंह खैरा की कोठी पर पंजाब पुलिस ने महिला पुलिस के साथ छापेमारी की.जलालाबाद पुलिस ने एनडीपीएस के एक पुराने मामले में खैरा को गिरफ्तार किया. बता दें कि खैरा कांग्रेस के किसान सेल के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी हैं.

गिरफ्तारी पर आया मंत्री का बयान

पंजाब के मंत्री डॉ. दलबीर सिंह ने कहा कि यह एक्शन SIT ने अपनी जांच के आधार पर लिया है. पुलिस ने जो भी किया है, वह कानून के मुताबिक ही है. भगवंत मान सरकार पंजाब को ड्रग फ्री करना चाहती है. इससे फर्क नहीं पड़ता ही एक्शन किस पर लिया जा रहा है या वह किस राजनीतिक पार्टी से वास्ता रखता है. कानून सबके लिए समान ही रहेगा. किसी को बख्शा नहीं जाएगा.

Advertisement

2015 के मामले में हुई गिरफ्तारी

सुखपाल खैरा पर जलालाबाद पुलिस की कार्रवाई 2015 फाजिल्का (पंजाब) ड्रग्स तस्करी मामले से संबंधित है, जिसमें सुरक्षा एजेंसियों ने अंतरराष्ट्रीय तस्करों के एक गिरोह से 1,800 ग्राम हेरोइन, 24 सोने के बिस्कुट, दो हथियार, 26 कारतूस और दो पाकिस्तान सिम कार्ड जब्त किए थे. पंजाब पुलिस ने खैरा की गिरफ्तारी को इसी ड्रग्स मामले से जोड़ा है. खैरा पर आरोप है कि वह अपने पर्सनल सेक्रेटरी के फोन से तस्करों से बात किया करते थे.

AAP सरकार पर बरसी कांग्रेस

पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वडिंग ने इस गिरफ्तारी को लेकर पंजाब सरकार पर हमला किया है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा, 'कांग्रेस विधायक सुखपाल खैरा जी की गिरफ्तारी में राजनीतिक प्रतिशोध की बू आती है, यह विपक्ष को डराने की कोशिश है और एक चाल है.पंजाब की आम आदमी पार्टी वाली सरकार मूल मुद्दों से ध्यान भटका रही है. हम सुखपाल खैरा के साथ मजबूती से खड़े हैं और इस लड़ाई को तार्किक निष्कर्ष तक ले जाएंगे.' 

पंजाब कांग्रेस चीफ ने दिया बयान

अमरिंदर सिंह राजा वडिंग ने सुखपाल खैरा के परिवार से मुलाकात भी की है. राजा वडिंग ने कहा, 'ऊपर भी और नीचे भी हर जगह एजेंसीज का इस्तेमाल विपक्ष के खिलाफ हो रहा है लेकिन जाको राखे साइयां मार सके ना कोई. इनको शर्म आनी चाहिए पंजाब पुलिस और पंजाब सरकार को शर्म आनी चाहिए. 8-9 साल बाद यह मामला सामने आया जब यह मामला दर्ज किया गया था तब अकाली दल की सरकार थी जिस मामले का कोई लेना नहीं देना नहीं उसे मामले में सुखपाल खैरा को गिरफ्तार किया गया है. हमें गिरफ्तारी का कोई डर नहीं है गठबंधन की जो बात है वह उसको लेकर दिल्ली शीर्ष नेतृत्व से बात हो चुकी है.'

Advertisement

AAP में भी रह चुके हैं खैरा

सुखपाल सिंह खैरा कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हैं. 2017 में हुए पंजाब विधानसभा चुनाव से पहले वह आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए थे और विधानसभा का चुनाव भी जीता था. 2018 में पंजाब विधानसभा के विपक्ष के नेता के रूप में उन्हें अनौपचारिक रूप से हटाए जाने के बाद, उन्होंने AAP के खिलाफ बगावत कर दी और जनवरी 2019 में पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया.उन्होंने अपना खुद का संगठन, पंजाबी एकता पार्टी बनाई, लेकिन बठिंडा सीट से 2019 के लोकसभा चुनाव में असफल रहे. जनवरी 2019 में वह फिर कांग्रेस में शामिल हो गए हैं. बीते विधानसभा चुनाव में वह कांग्रेस के टिकट पर चुनाव जीतकर विधानसभा पहुंचे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement