Advertisement

सिद्धू का मामला अब हाई कोर्ट में चलेगा, SC ने हटाए कई आरोप

क्रिकेटर से नेता बने नवजोत सिंह सिद्धू के खिलाफ 2009 के लोकसभा चुनाव में गलत तरीके अपनाने के आरोप में मामला अब पंजाब-हरियाणा हाई कोर्ट में चलेगा. हालांकि, सुप्रीम कोर्ट ने सिद्धू को आंशिक राहत देते हुए कुछ आरोप हटा दिए हैं.

नवजोत सिंह सिद्धू नवजोत सिंह सिद्धू
अहमद अजीम
  • नई दिल्ली,
  • 26 अक्टूबर 2016,
  • अपडेटेड 3:33 PM IST

क्रिकेटर से नेता बने नवजोत सिंह सिद्धू के खिलाफ 2009 के लोकसभा चुनाव में गलत तरीके अपनाने के आरोप में मामला अब पंजाब-हरियाणा हाई कोर्ट में चलेगा. हालांकि, सुप्रीम कोर्ट ने सिद्धू को आंशिक राहत देते हुए कुछ आरोप हटा दिए हैं.

चुनाव हारने वाले ओमप्रकाश सोनी ने सिद्धू का निर्वाचन रद्द कर दोबारा चुनाव कराने की मांग की थी. सिद्धू ने हाई कोर्ट की कार्रवाई को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी थी. 2011 से सुप्रीम कोर्ट ने मामले पर रोक लगा रखी थी.

Advertisement

बुधवार को सुप्रीम कोर्ट ने रोक हटाते हुए कहा कि 25 लाख की खर्च सीमा पार करने के आरोप में सुनवाई नहीं होगी. हालांकि, अमृतसर में चुनाव के वक़्त मनचाहे अफसरों को नियुक्त कराने के आरोप में मुकदमा चलेगा. हालांकि, 2014 में दोबारा लोकसभा चुनाव हो जाने की वजह से अब इस मुकदमे का बहुत ज़्यादा व्यवहारिक असर नहीं होगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement