Advertisement

पंजाब के कोटकपूरा में चोरों का आतंक... रातभर लूटपाट से व्यापारियों में दहशत

पंजाब के कोटकपूरा में चोरों ने फैक्ट्री रोड और हरीनौ रोड पर दुकानों के शटर तोड़कर हजारों रुपये की नकदी चोरी की. सीसीटीवी में तीन नकाबपोश आरोपियों की तस्वीरें कैद हुई हैं. व्यापारी नाराज हैं और पुलिस से सुरक्षा बढ़ाने की मांग कर रहे हैं. डीएसपी जतिंदर सिंह ने कहा कि आरोपियों की पहचान कर जल्द गिरफ्तार किए जाएंगे.

 घटना CCTV में कैद. घटना CCTV में कैद.
प्रेम पासी
  • फरीदकोट,
  • 30 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 7:24 PM IST

पंजाब के कोटकपूरा शहर में चोरी और लूटपाट की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं, जिससे व्यापारी वर्ग में डर का माहौल है. बीती रात फैक्ट्री रोड और हरीनौ रोड पर शातिर चोरों ने चार से छह दुकानों के शटर तोड़कर हजारों रुपये की नकदी चोरी कर ली. चोरी की वारदातें सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई हैं, जिसमें तीन नकाबपोश आरोपी मोटरसाइकिल पर आते हुए और दुकान के शटर हाथों से उखाड़ते हुए नजर आ रहे हैं. चोरी की यह वारदातें महज कुछ ही मिनटों में अंजाम दी गईं और चोर आराम से मौके से फरार हो गए.

Advertisement

फैक्ट्री रोड और हरीनौ रोड पर लूटपाट

दरअसल, फैक्ट्री रोड पर एक मनियारी, किराना और दो डेयरी की दुकानों को निशाना बनाया गया. इनमें से तीन दुकानों से हजारों रुपये की नकदी चोरी कर ली गई. हरीनौ रोड पर भी दो दुकानों के शटर तोड़े गए, जिनमें से एक दुकान से नकदी और अन्य सामान चोरी कर लिया गया. एक डेयरी की दुकान पर लगे सीसीटीवी कैमरे में आरोपियों की तस्वीरें साफ दिख रही हैं, जिसके आधार पर पुलिस जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें- पंजाब: ससुर ने विधवा बहू पर फेंका तेजाब, महिला का चेहरा और आंख बुरी तरह झुलसी

व्यापारियों में रोष और पुलिस ने शुरू की जांच

चोरी की इस वारदात के बाद व्यापारी बेहद नाराज हैं. दुकानदार सोनू ने बताया कि उसने दुकान का किराया देने के लिए हजारों रुपये की नकदी रखी थी, जिसे चोर उठा ले गए. वहीं, एक डेयरी से करीब 20,000 रुपये की नकदी चोरी हुई.

Advertisement

एक ही रात में लगभग आधा दर्जन दुकानों में चोरी होने से स्थानीय व्यापारियों में गुस्सा और डर दोनों है. उनका कहना है कि पुलिस की लापरवाही के कारण अपराधी बेखौफ हो चुके हैं और लगातार वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. इस वारदात के बाद व्यापारियों ने पुलिस प्रशासन से सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने की मांग की है ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके.

पुलिस का दावा - जल्द होंगे गिरफ्तार

इस मामले में कोटकपूरा के डीएसपी जतिंदर सिंह ने कहा कि पुलिस को सीसीटीवी फुटेज मिल गई है और उसी के आधार पर आरोपियों की पहचान कर जल्द गिरफ्तार किया जाएगा. उन्होंने कहा कि शहर में चोरी की घटनाओं को रोकने के लिए पुलिस गश्त को बढ़ाया जाएगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement