Advertisement

इंटरनेशनल बॉर्डर से घुसपैठ की फिराक में आतंकी, गृह मंत्रालय में हुई उच्चस्तरीय मीटिंग

गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने गुरुवार को गृह मंत्रालय में आतंरिक सुरक्षा पर बड़ी बैठक की. राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में NSA अजीत डोवाल, रॉ चीफ, गृह सचिव और ख़ुफ़िया विभाग के अधिकारी मौजूद थे.

केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने बुलाई बैठक केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने बुलाई बैठक
जितेंद्र बहादुर सिंह
  • नई दिल्ली,
  • 20 अक्टूबर 2016,
  • अपडेटेड 7:09 PM IST

गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने गुरुवार को गृह मंत्रालय में आतंरिक सुरक्षा पर बड़ी बैठक की. राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में NSA अजीत डोवाल, रॉ चीफ, गृह सचिव और ख़ुफ़िया विभाग के अधिकारी मौजूद थे.

गृह मंत्रालय में हुई बैठक
बैठक में कश्मीर के हालात पर चर्चा तो हुई ही. साथ ही पाकिस्तान की तरफ से किये जा रहे सीजफायर के उल्लंघन पर भी चर्चा हुई. गृह मंत्रालय के सूत्रों के मुताबिक इस मीटिंग में इंटरनेशनल बॉर्डर से पाकिस्तान आतंकियों की घुसपैठ करने की फ़िराक में हैं इस पर बड़ी चर्चा की गई.

Advertisement

लॉन्चिंग पैड से आतंकियों की घुसपैठ की तैयारी
जम्मू कश्मीर के सांबा सेक्टर में सीमा पार पाकिस्तान में मौजूद लॉचिंग पैड से आतंकियों की घुसपैठ करने की कोशिश में पाकिस्तान के पाक रेंजर्स शामिल हैं. इंटरनेशनल बॉर्डर के उस पार पाकिस्तान में मौजूद लॉन्चिंग पैड के आसपास आतंकियों की मूवमेंट को बीएसएफ ने देखा है. साथ ही पाकिस्तान में मौजूद लॉन्चिंग पैड मसरूर बड़ा भाई और अभियाल डोगरा के आस पास के आतंकी मूवमेंट की भी जानकारी बीएसएफ ने गृह मंत्रालय को रिपोर्ट के जरिए दिया.

बीएसएफ चौकी पर की थी फायरिंग
आपको बता दें कि जम्मू-कश्मीर के सांबा सेक्टर में 4 से 5 आतंकियों ने गुरुवार तड़के बीएसएफ की एक चौकी पर फायरिंग किया. इस हमले का बीएसएफ के जवानों ने कड़ा जवाब दिया. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक हमले में एक आतंकी भी घायल हो गया. अधिकारियों के मुताबिक हमला सुबह 1.55 मिनट पर हुआ. बताया जा रहा है कि 4 से 5 आतंकी पाकिस्तानी साइड से भारत में घुसने के लिए इंटरनेशनल बॉर्डर पर पहुंचे थे. तभी उन्होंने बीएसएफ चौकी पर हमला शुरू कर दिया. आतंकियों ने चौकी पर कुछ गोले भी फेंके.

Advertisement

वापस भागने पर किया मजबूर
बीएसएफ के जवानों ने जब देखा कि आतंकी जंगल से चौकी पर फायरिंग कर रहे हैं तो उन्होंने भी आतंकियों पर फायरिंग शुरू कर दी. इसके बाद बीएसएफ ने उन्हें वापस पाकिस्तान जाने के लिए मजबूर कर दिया. सूत्रों के मुताबिक बीएसएफ के जवानों ने देखा कि आतंकी वापस पाकिस्तान की ओर जा रहे हैं और वे अपने साथ एक घायल युवक को भी लेकर जा रहे हैं. इसके साथ ही भारतीय सेना और पाकिस्तानी रेंजर्स के बीच भी फायरिंग हुई. दोनों तरफ से हल्के हथियारों से फायरिंग हुई. पर आपको बता दें कि पकिस्तान की तरफ से सांबा सेक्टर में मौजूद चोरगली के पास पाकिस्तान की तरफ 2 आतंकियों के लॉन्चिंग पैड्स मौजूद हैं. जिसकी रिपोर्टिंग सर्जिकल स्ट्राइक के बाद आजतक ने की थी की इस लॉन्चिंग पैड का इस्तेमाल आतंकी कर सकते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement