Advertisement

बिजनेस टायकून पीटर विरदी के पुश्तैनी घर में चोरी, कीमती सामान चुरा ले गए चोर

कपूरथला स्थित घर में रह रहे पीटर विरदी के पिता हरभजन विरदी ने पुलिस थाने में केस दर्ज कराया है. उनका कहना है कि चोरी गए सामान में परिवार के बुजुर्गों की कई निशानियां शामिल हैं. उन्होंने पंजाब सरकार के गुजारिश करते हुए कहा है कि जल्द से चोरों को पकड़ा जाए और उनका सामान वापस लाया जाए.

बिजनेस टायकून पीटर विरदी का पुश्तैनी घर में चोरी. बिजनेस टायकून पीटर विरदी का पुश्तैनी घर में चोरी.
aajtak.in
  • कपूरथला,
  • 07 जुलाई 2023,
  • अपडेटेड 3:58 PM IST

इंग्लैंड के सबसे अमीर पंजाबी परिवार पीटर विरदी के पंजाब के कपूरथला स्थित पुश्तैनी घर में रखा कीमती सामान चोरी हो गया है. चोरों ने रात के वक्त पुस्तैनी घर में हाथ साफ किया और ढेर सारी पुश्तैनी और एंटिक वस्तुओं को चोरी कर लिया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. 

दरअसल, इंग्लैंड में रहने वाले सबसे अमीर पंजाबी परिवार पीटर विरदी का कपूरथला के शेखूपुर में पुश्तैनी घर है. गुरुवार रात को उनके पुस्तैनी घर में चोरों ने धावा बोल दिया. चोर यहां से कीमती सामान चोरी कर ले गए. जिसमें सालों पुरानों एंटिक चांदी के बर्तन, पीतल के बर्चन, एंटिक घड़ियां, महंगे गिफ्ट आदी शामिल हैं. बताया गया है कि घर में कुल 14 अलमारियां और कुछ बक्से मौजूद थे, जिसमें यह कीमती सामान रखा हुआ था. 

Advertisement

ऑक्सीजन की मशीनें भी ले गए चोर

सामने आया है कि कोरोना काल में पीटर विरदी के परिवार ने लोगों की मदद के लिए ऑक्सीजन की मशीनें डोनेट की थी. इसकी कुछ यूनिट बच गई थीं जो इस पुस्तैनी घर में रखी हुई थी. चोरी करने आए चोर इन मशीनों को भी साथ में ले गए हैं. 

पुलिस ने केस किया दर्ज, जांच शुरू

कपूरथला स्थित घर में रह रहे पीटर विरदी के पिता हरभजन विरदी ने पुलिस थाने में केस दर्ज कराया है. उनका कहना है कि चोरी गए सामान में परिवार के बुजुर्गों की कई निशानियां शामिल हैं. उन्होंने पंजाब सरकार के गुजारिश करते हुए कहा है कि जल्द से चोरों को पकड़ा जाए और उनका सामान वापस लाया जाए. पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. 

Advertisement

( इनपुट - सुकेत गुप्ता )

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement