Advertisement

पेट से निकाले ईयरफोन, पेचकस और नट-बोल्ट, 3 घंटे तक चला शख्स का ऑपरेशन

Punjab News: डॉक्टर ने बताया कि मरीज के पेट में दर्द था. बुखार और उल्टी की समस्या थी. लेकिन जब उसके पेट का एक्स-रे किया  तो सब डॉक्टर हैरान रह गए. पेट में कई तरह का मेटल का सामान था. नट-बोल्ट, स्क्रू, राखी, माला, पेच, ईयरफ़ोन और मैग्नेट के अलावा बहुत कुछ था. 

मरीज के पेट से निकला इतना सामान. मरीज के पेट से निकला इतना सामान.
aajtak.in
  • मोगा ,
  • 28 सितंबर 2023,
  • अपडेटेड 10:26 PM IST

पंजाब के मोगा से बहुत ही हैरान करने वाली खबर आई. 40 साल के आदमी के पेट से ऑपरेशन करके कई तरह का सामान निकाला. तीन घंटे लंबी चली सर्जरी में शख्स के पेट से ईयरफोन, नट-बोल्ट, स्क्रू, राखी, माला, पेच, सेफ्टी पिन, लॉकेट सहित 100 से ज्यादा चीजें निकलीं. 

मोगा के मेडिसिटी स्पेशलिटी अस्पताल की यह घटना है. 26 सितंबर को तेज बुखार और उल्टियां होने की शिकायत लेकर कुलदीप सिंह अस्पताल पहुंचे. मरीज कुलदीप ने डॉक्टर को बताया कि उन्हें दो साल से रुक-रुक कर पेट दर्द होता रहता है. उल्टियां भी होती हैं. अस्पताल के डॉक्टर्स ने मरीज का एक्सरे जैसी जांचें करवाई तो हैरान करने वाली चीजें सामने आईं. 

Advertisement

हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉ. अजमेर कालड़ा ने बताया कि मरीज के पेट में दर्द था. बुखार और उल्टी की समस्या थी. लेकिन जब उसके पेट का एक्स-रे किया  तो सब डॉक्टर हैरान रह गए. पेट में कई तरह का मेटल का सामान था. नट-बोल्ट, स्क्रू, राखी, माला, पेच, ईयरफ़ोन और मैग्नेट के अलावा बहुत कुछ था.

डायरेक्टरने बताया कि उनके करियर में और अस्पताल में ऐसा पहला केस आया. लेकिन फिर भी डॉक्टर ने 3 घंटे के सफल ऑपरेशन के बाद यह सारा सामान निकाला. हालांकि, उनका कहना है कि लंबे समय से यह सामान पेट में रहने के चलते मरीज की हालत अभी ठीक नहीं है.

वहीं, परिवारवालों ने कैमरा के सामने न आते हुए बताया कि करीब ढाई साल से कुलदीप पेट की समस्या से पीड़ित था. लेकिन इस बारे में घरवालों को बहुत कम बताता था. उसको नींद भी नहीं आती थी. कई डॉक्टरों के पास लेकर गए लेकिन कोई फर्क नहीं पड़ा.  पेट में दर्द और बुखार रहने लगा तो एक अन्य डॉक्टर को दिखाया. उसने एक्स-रे के लिए कहा, तो उसमें काफी कुछ सामने आया. 

Advertisement

इसके बाद मरीज को मोगा में मेडिसिटी अस्पताल में लाए, जहां ऑपरेशन किया गया. वहीं, परिवार का कहना है कि कुलदीप यह सब चीजें कैसे और कब खा गया? उनको नहीं पता. साथ ही घरवालों ने बताया कि उनका बेटा मानसिक तौर पर भी परेशान रहता है. (इनपुट:-तन्मय समांता)

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement