Advertisement

लुधियाना में ट्रिपल मर्डर से सनसनी, Punjab Police के रिटायर्ड ASI समेत 3 की हत्या

लुधियाना में रविवार देर रात पंजाब पुलिस के रिटायर्ड एएसआई, उनकी पत्नी और बेटे की अज्ञात बदमाशों ने बेरहमी से हत्या कर डाली. आरोपियों का अब तक कोई सुराग नहीं मिल पाया है. पुलिस ने मामला दर्ज जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार करने की बात कही है.

बेटे और पत्नी के साथ रिटायर्ड एएसआई (फाइल फोटो) बेटे और पत्नी के साथ रिटायर्ड एएसआई (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • लुधियाना,
  • 22 मई 2023,
  • अपडेटेड 1:19 PM IST

पंजाब के लुधियाना में अपराधियों के बीच पुलिस का खौफ कम होता नजर आ रहा है. इसका ताजा उदाहरण रविवार के दिन देखने को मिला. दरअसल, यहां नूरपुर बेट में अज्ञात हमलावरों ने एक रिटायर्ड एएसआई और उसकी पत्नी, बेटे सहित तीन लोगों की उन्हीं के घर में घुसकर हत्या कर दी. 

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया. साथ ही अज्ञात हमलावरों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी. घटना रविवार देर रात की है. वहीं, इलाके में हुए इस ट्रिपल मर्डर की खबर से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है.

Advertisement

पंजाब पुलिस के उच्च अधिकारी ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही उनकी टीम वहां पहुंची. घर में खून ही खून बिखरा पड़ा था. घर में तीन लोगों के शव मिले. जिनकी पहचान पंजाब पुलिस के रिटायर्ड एएसआई कुलदीप सिंह, उनकी पत्नी परमजीत कौर और बेटे गुरविंदर सिंह के रूप में हुई. वहां से रिटायर्ड एएसआई की रिवॉल्वर गायब है.

एएसआई कुलदीप सिंह 2019 में ही नौकरी से रिटायर हुए थे. फिलहाल तीनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया है.

अलग-अलग एंगल से जांच
पुलिस अधिकारी ने कहा कि तिहरे हत्याकांड की हर एंगल से जांच की जा रही है. पुलिस को शक है कि आरोपी शायद परिवार की जान पहचान के हैं.  इस मामले को पुलिस घर में फ्रेंडली एंट्री से भी जोड़ रही है. इसी के साथ घर के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों का भी पता लगाया जा रहा है. पुलिस का कहना है कि अगर आस-पास कोई सीसीटीवी कैमरा लगा होगा तो शायद आरोपियों का पता लग सकता है.

Advertisement

(लुधियाना से मुनीष अत्री की रिपोर्ट)

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement