Advertisement

फरीदकोट में नशीली गोलियों की बड़ी खेप जब्त, दो तस्कर चढ़े पुलिस के हत्थे

पंजाब में लोकसभा चुनाव को लेकर पुलिस विशेष सख्ती बरत रही है. खासकर नशे के सौदागरों और ड्रग्स तस्करों पर विशेष नजर है. इसी कड़ी में फरीदकोट के जैतो से नशीली गोलियों की तस्करी करने वाले दो तस्करों को अलग-अलग जगह से गिरफ्तार किया गया है. इनके पास से काफी मात्रा में नशीली गोलियां बरामद हुई है.

प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रेम पासी
  • फरीदकोट,
  • 16 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 9:05 PM IST

पंजाब में लोकसभा चुनाव को लेकर पुलिस सक्रिय हो गई है. इसी कड़ी में मंगलवार को जिला फरीदकोट के जैतो से पुलिस ने अलग-अलग जगह से 2 नशीली गोलियों के तस्करों को दबोचा है. इनके पास से भारी मात्रा में नशीली गोलियां बरामद हुई है. इनके पास से करीब 26000 नशीली गोलियां मिली है. इनमें से 1 तस्कर के पास से 16000 और दूसरे के पास से 10000 नशीली गोलियां बरामद हुई है. 

Advertisement

नशीली गोलियों के साथ गिरफ्तार तस्कर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस अभी दोनों से पूछताछ कर रही है. पुलिस यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि आखिर गोलियों की इतनी बड़ी खेप येलोग कहां से लेकर आ रहे थे. 

दो तस्कर गिरफ्तार
मामले की जानकारी देते हुए इलाका के डीएसपी जतिंदर सिंह ने बताया कि चुनाव के मद्देनजर हमारी पुलिस अलर्ट मोड पर है. जगह-जगह पर नशा तस्करों पर नजर रखी जा रही है. इसी कड़ी के तहत हमारी जैतो की सीआईए टीम ने एक बड़ी कामयाबी हासिल की है. 2 अलग-अलग जगहों से 2 नशा तस्करों को दबोचा है.

नशीली गोलियों के खेप को लेकर हो रही पूछताछ
डीएसपी ने बताया कि गिरफ्तार तस्करों के पास से भारी मात्रा में नशीली गोलियां बरामद हुई है. दोनों को हिरासत में लेकर यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि नशे की गोलियों की इतनी बड़ी खेप आखिर आई कहां से. इनदिनों लोकसभा चुनाव को देखते हुए विशेष सख्ती बरती जा रही है. ऐसे में नशें का कारोबार करने वालों की अब खैर नहीं है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement