Advertisement

पंजाब से ड्रग तस्करी के आरोप में दो तंजानियाई नागरिक गिरफ्तार, पूछताछ में जुटी पुलिस

ड्रग तस्करी के आरोप में दो तंजानियाई नागरिकों को पंजाब से गिरफ्तार किया गया है. इस बात की जानकारी एक पुलिस अधिकारी ने एक न्यूज एजेंसी को दी.

सांकेतिक तस्वीर(Meta AI) सांकेतिक तस्वीर(Meta AI)
aajtak.in
  • दिल्ली,
  • 15 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 7:25 AM IST

केरल में एक बड़े ड्रग मामले के सिलसिले में पंजाब से दो तंजानियाई नागरिकों को गिरफ्तार किया गया है. दोनों पर अंतर-राज्यीय ड्रग तस्करी नेटवर्क के प्रमुख संचालक होने का आरोप है. आरोपियों की पहचान डेविड एनटेम (22) और अटका हारुना (21) के रूप में हुई है. दोनों पंजाब के एक विश्वविद्यालय में छात्र हैं. इस बात की जानकारी एक पुलिस अधिकारी ने एक न्यूज एजेंसी को दी. 

Advertisement

अधिकारियों ने बताया कि कुन्नामंगलम पुलिस द्वारा दर्ज एक मामले में पहले गिरफ्तार किए गए दो व्यक्तियों द्वारा दी गई महत्वपूर्ण जानकारी के बाद उनकी गिरफ्तारी की गई. यह मामला सबसे पहले 21 जनवरी को कासरगोड के मंजेश्वरम निवासी इब्राहिम मुसामिल (27) और कोझिकोड के वेल्लीपरम्बा निवासी अभिनव (24) की गिरफ्तारी के साथ प्रकाश में आया था. पूछताछ के दौरान जांचकर्ता उन्हें सबूत जुटाने के लिए 4 फरवरी को बेंगलुरु ले गए. जिस लॉज में आरोपी रुके थे, वहां तलाशी ली गई और उनके साथियों के बारे में जानकारी जुटाई गई.

यह भी पढ़ें: असम में ड्रग तस्करी के रैकेंट का भंडाफोड़, 14 करोड़ रुपये की हेरोइन और याबा टैबलेट जब्त

पुलिस ने बताया कि आगे की जांच से अधिकारी उनके सह-आरोपी तक पहुंचे.. 12 फरवरी को पुलिस ने तीसरे आरोपी मोहम्मद शमील को मैसूर में ट्रैक किया और उसे वृंदावन गार्डन के पास एक होटल के पास हिरासत में ले लिया. वित्तीय लेन-देन की आगे की जांच से पता चला कि डेविड एनटेम के बैंक खाते में बड़ी रकम ट्रांसफर की गई थी. पुलिस ने बताया कि जांचकर्ताओं ने पाया कि यह पैसा नोएडा में अटका हारुना के खाते से निकाला गया था.

Advertisement

इस सुराग के बाद अधिकारियों ने संदिग्धों को पंजाब के फगवाड़ा में ढूंढ निकाला, जहां वे अपने कॉलेज के पास पेइंग गेस्ट के तौर पर रह रहे थे. पुलिस ने बताया कि इसके बाद एक विशेष जांच दल फगवाड़ा पहुंचा और उन्हें उनके किराए के आवास से गिरफ्तार कर लिया. आरोपी को शुक्रवार को अदालत में पेश किया जाएगा. 

इसके बाद पुलिस हिरासत में लेने के बाद विस्तृत जांच की जाएगी. पुलिस ने बताया कि यह अभियान कोझिकोड शहर के पुलिस उपायुक्त अरुण के पवित्रन की देखरेख में मेडिकल कॉलेज के सहायक पुलिस आयुक्त उमेश ए के नेतृत्व में चलाया गया. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement