Advertisement

'एल्कोहल टेस्ट करवाएं', केंद्रीय मंत्री ने कसा भगवंत मान पर तंज, निर्वासित भारतीयों को लेकर बढ़ा विवाद

केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने सीएम भगवंत मान पर निशाना साधते हुए कहा कि वे आज निर्वासितों को लेने नहीं आएंगे. अगर वह आते हैं, तो मुख्यमंत्री को 'शराब की जांच' करानी चाहिए. उन्होंने आम आदमी पार्टी सरकार पर पंजाब में धोखेबाज ट्रैवल एजेंटों पर कार्रवाई न करने का आरोप लगाया.

केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने सीएम भगवंत मान पर निशाना साधा (फाइल फोटो) केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने सीएम भगवंत मान पर निशाना साधा (फाइल फोटो)
अमन भारद्वाज
  • चंडीगढ़ ,
  • 16 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 8:10 PM IST

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और केंद्र सरकार के बीच अवैध भारतीय प्रवासियों को लेकर अमेरिका से आने वाले विमानों की अमृतसर में लैंडिंग को लेकर विवाद बढ़ता जा रहा है. इसी बीच केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने पंजाब में खराब कानून-व्यवस्था के लिए सीएम भगवंत मान पर निशाना साधा. साथ ही तंज कसते हुए कहा कि सीएम मान को 'एल्कोहल टेस्ट' करवाना चाहिए.

Advertisement

बता दें कि शनिवार को सीएम भगवंत मान ने सवाल उठाया था कि क्या अमृतसर में डिपोर्टेशन फ्लाइट्स की लैंडिंग कराकर जानबूझकर पंजाब को बदनाम करने की साजिश की जा रही है. पंजाब के सीएम का ये बयान तब आया जब शनिवार रात अमेरिका से 119 अवैध भारतीय प्रवासियों को लेकर एक और विमान अमृतसर में उतरा. इससे पहले 5 फरवरी को पहली फ्लाइट्स अवैध प्रवासी भारतीयों को लेकर अमृतसर पहुंची थी. इस पर सीएम भगवंत मान ने सवाल उठाया था कि अगर निर्वासितों में ज्यादातर लोग गुजरात से हैं, तो फिर पहली उड़ान को अहमदाबाद क्यों नहीं भेजा गया?

इस पर केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने पलटवार करते हुए कहा कि अगर एक विमान पंजाब में उतरता है तो इससे राज्य कैसे बदनाम होता है? इतना ही नहीं, बिट्टू ने सीएम भगवंत मान पर निशाना साधते हुए कहा कि वे आज निर्वासितों को लेने नहीं आएंगे. अगर वह आते हैं, तो मुख्यमंत्री को 'शराब की जांच' करानी चाहिए. उन्होंने आम आदमी पार्टी सरकार पर पंजाब में धोखेबाज ट्रैवल एजेंटों पर कार्रवाई न करने का आरोप लगाया, जो लोगों को अवैध 'डंकी रूट्स' से अमेरिका भेजने के नाम पर ठग रहे हैं.

Advertisement

केंद्रीय मंत्री ने की मुआवजे की मांग

केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने सीएम भगवंत मान से निर्वासितों को सरकारी नौकरियां देने और एजेंटों को सख्त सजा दिलाने की मांग की. उन्होंने कहा कि जो पैसा प्रवासियों ने एजेंटों को अमेरिका जाने के लिए दिया था, उसे वापस दिलाने की भी जिम्मेदारी पंजाब सरकार की बनती है.

भगवंत मान केंद्र पर झूठे आरोप लगा रहे

रवनीत सिंह बिट्टू ने सीएम मान के पंजाब को बदनाम करने की साजिश वाले आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि वह अरविंद केजरीवाल को खुश करने के लिए प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ बयानबाजी कर रहे हैं.

कांग्रेस ने भी साधा सीएम मान पर निशाना

इस बीच कांग्रेस नेता प्रताप सिंह बाजवा ने भी भगवंत मान पर निशाना साधते हुए कहा कि उनकी सरकार पिछले तीन वर्षों में मानव तस्करी रोकने में पूरी तरह विफल रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement