Advertisement

गहने, संपत्ति के कागज और पेट्रोल के बदले पाएं नींबू, बढ़ती कीमतों पर विरोध का अनोखा अंदाज

नींबू की बढ़ती कीमतों को लेकर पंजाब की राजधानी चंडीगढ़ में अनोखा विरोध-प्रदर्शन किया गया. जसपाल भट्टी के नॉन सेंस क्लब ने गहने, संपत्ति के कागज और पेट्रोल के बदले नींबू देने का अभियान चलाया. हालांकि यह बस व्यंगात्मक विरोध-प्रदर्शन था.

नींबू के दाम को लेकर अनोखा प्रदर्शन नींबू के दाम को लेकर अनोखा प्रदर्शन
सतेंदर चौहान
  • चंडीगढ़,
  • 26 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 3:00 PM IST
  • गर्मी में नींबू की बढ़ती कीमतों से परेशान हैं लोग
  • वाराणसी में कीमत कम करने के लिए हुई थी तंत्र पूजा

नींबू के दाम इन दिनों आसमान छू रहे हैं, ये तो सबको पता है लेकिन क्या आप ये जानते हैं कि चंडीगढ़ में नींबू ख़रीदने के लिए लोगों ने बैंक लॉकरों से अपने जेवरात तक निकाल लिए हैं. इतना ही नहीं लोग अपनी संपत्ति के कागजातों के बदले भी नींबू और पेट्रोल खरीद रहे हैं. आपको यह सुनकर थोड़ा झटका जरूर लगा होगा लेकिन ये सब सच में नहीं हुआ बल्कि बढ़ती महंगाई के विरोध में प्रदर्शन के दौरान किया गया. 

Advertisement

यह अनोखा प्रदर्शन कॉमेडियन जसपाल भट्टी के नॉन सेंस क्लब ने शुरू किया. जिसमें आप सामानों के एक्सचेंज पर नींबू दिया गया. दरअसल नींबू की बढ़ती हुई क़ीमतों को देखकर जसपाल भट्टी के नॉन सेंस क्लब ने बाक़ायदा चंडीगढ़ में नींबू एक्सचेंज योजना शुरू की है. इसके तहत लोग अपने ज़ेवरात पेट्रोल या फिर अपने प्रॉपर्टी के कागज़ों के बदले यहां से नीबू ले सकते हैं.

चंडीगढ़ के सेक्टर 17 में ढोल की थाप और संगीत के साथ लोगों को इस योजना की जानकारी दी जा रही है. हालांकि यह अजीबोगरीब स्कीम बस नींबू की बढ़ती कीमतों को लेकर एक व्यंग और अनोखा प्रदर्शन था.

इस मौके पर सविता भट्टी ने कहा कि जसपाल जी के अंदाज को जिंदा रखना और सामाजिक मुद्दों को उठाने के लिए हम ऐसे काम करते रहेंगे.

नींबू की बढ़ती कीमतों को लेकर की गई थी तंत्र पूजा

Advertisement

बता दें कि इससे पहले नींबू के दाम को कम करने के लिए वाराणसी के सिगरा इलाके में भगत सिंह यूथ ब्रिगेड की ओर से आदिशक्ति के मंदिर में  तंत्र पूजा कर नींबू की बलि दी गई थी.

भगत सिंह यूथ फ्रंट के अध्यक्ष और तंत्र पूजा करने वाले हरीश मिश्रा बताते हैं कि जब सरकार की नीतियां फेल हो जाती हैं, प्रशासनिक अमला भी असफल हो जाता है और जनता हताश और निराश हो जाती है तो हम लोग माता रानी के शरण में जाते हैं.

उन्होंने दावा किया था कि नींबू की बलि देने के बाद उम्मीद है कि 2 से 3 दिन के भीतर ही दाम में अप्रत्याशित रूप से गिरावट आएगी और लोगों को बेहद कम कीमतों पर नींबू मिलने लगेगा. हालांकि ऐसा नहीं हुआ.

ये भी पढ़ें:


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement