Advertisement

पंजाब सरकार को झटका, मॉडर्ना ने वैक्सीन देने से किया इनकार, कहा- हम केंद्र को ही देंगे

पंजाब सरकार को वैक्सीन पर झटका लगा है. अमेरिकी कंपनी मॉडर्ना ने वैक्सीन देने से इनकार कर दिया है. कंपनी का कहना है कि वो सिर्फ भारत सरकार को ही वैक्सीन दे सकती है.

वैक्सीन की कमी दूर करने के लिए पंजाब सरकार ने ग्लोबल टेंडर जारी किए थे. (फाइल फोटो-PTI) वैक्सीन की कमी दूर करने के लिए पंजाब सरकार ने ग्लोबल टेंडर जारी किए थे. (फाइल फोटो-PTI)
मनजीत सहगल
  • चंडीगढ़,
  • 24 मई 2021,
  • अपडेटेड 10:02 AM IST
  • मॉडर्ना का वैक्सीन देने से इनकार
  • कंपनी ने कहा, ये पॉलिसी के खिलाफ

वैक्सीन की कमी दूर करने के लिए पंजाब सरकार ने ग्लोबल टेंडर जारी किए थे. लेकिन अब उसे अमेरिकी मॉडर्ना की तरफ से झटका लगा है, क्योंकि मॉडर्ना ने वैक्सीन देने से इनकार कर दिया है. कंपनी का कहना है कि राज्य सरकार को वैक्सीन देना उसकी पॉलिसी के खिलाफ है. 

दरअसल, पंजाब में वैक्सीन की किल्लत हो रही है. इसे दूरे करने के लिए 20 मई को मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने ग्लोबल टेंडर जारी करने के आदेश दिए थे. इसके लिए अमेरिकी कंपनी मॉडर्ना, फाइजर, जॉन्सन एंड जॉन्सन और स्पुतनिक से संपर्क किया था. इस पर बाकी कंपनियों से अभी कोई जवाब नहीं आया है, लेकिन मॉडर्ना ने वैक्सीन देने से इनकार कर दिया है.

Advertisement

मॉडर्ना का कहना है कि राज्य सरकार को वैक्सीन देना उसकी पॉलिसी के खिलाफ है. कंपनी सिर्फ भारत सरकार को ही वैक्सीन दे सकती है.

भारत में फाइजर की वैक्सीन को मंजूरी मिलने में क्यों हो रही देरी? यहां फंसा है पेच

पंजाब सरकार ने वैक्सीन की करीब 50 लाख डोज की कमी की जानकारी दी थी. इनमें से 30 लाख डोज तो 18 से 44 साल के लोगों के लिए चाहिए. वैक्सीन की कमी की वजह से 45 साल से ऊपर के लोगों का वैक्सीनेशन प्रोग्राम भी प्रभावित हो रहा है. वैक्सीन की कमी होने की वजह से पिछले तीन दिनों से 45 साल से ऊपर के लोगों का वैक्सीनेशन नहीं हो पा रहा है.

राज्य सरकार को अब तक केंद्र सरकार की तरफ से वैक्सीन की 44 लाख डोज मिली है. वहीं, 18 से 44 साल के लोगों के लिए 4.2 लाख डोज ही मिली हैं, जिनमें से 3.65 लाख डोज लगाई जा चुकी हैं. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement