Advertisement

हड़ताल के दौरान किसानों ने सड़क पर बहाया दूध, तीन गुना महंगी हुईं सब्जियां

पिछले तीन दिनों के दौरान पंजाब और हरियाणा के गांवों से सब्जी मंडी में पहुंचने वाली सब्जियों की आपूर्ति प्रभावित हुई है. सब्जियों और फलों की कम आवक से चंडीगढ़ में सब्जियों के भाव आसमान छूने लगे हैं. चंडीगढ़ सब्जी मंडी में सब्जियों के व्यापारी मोहम्मद याकूब ने आजतक को बताया कि टमाटर के दाम तीन गुना तक बढ़ गए हैं. 80-90 रुपए की क्रेट शनिवार को 450 रुपये में बिकी. हालांकि रविवार को प्रति क्रेट में 100 रुपये की गिरावट आई.

फाइल फोटो फाइल फोटो
अजीत तिवारी/मनजीत सहगल
  • चंडीगढ़,
  • 03 जून 2018,
  • अपडेटेड 3:52 PM IST

कर्ज माफी करवाने और स्वामीनाथन आयोग की सिफारिशों के मुताबिक फसलों के मूल्य तय करने को लेकर उत्तर भारत के किसानों का आंदोलन आज तीसरे दिन में प्रवेश कर गया है. हड़ताल के तीसरे दिन सब्जियों और फलों की कीमतों में जबरदस्त उछाल देखा गया. हालांकि, चंडीगढ़ शहर के आसपास बसे गांवों के किसान इस हड़ताल में शामिल नहीं हैं और दूध सब्जियां व दूसरे उत्पाद शहरों में पहुंचा रहे हैं. वहीं, पंजाब और हरियाणा के कई हिस्सों में किसानों के प्रदर्शन अब मंडियों में सब्जियों और फलों की आवक पर भारी पड़ रहे हैं.

Advertisement

पिछले तीन दिनों के दौरान पंजाब और हरियाणा के गांवों से सब्जी मंडी में पहुंचने वाली सब्जियों की आपूर्ति प्रभावित हुई है. सब्जियों और फलों की कम आवक से चंडीगढ़ में सब्जियों के भाव आसमान छूने लगे हैं. चंडीगढ़ सब्जी मंडी में सब्जियों के व्यापारी मोहम्मद याकूब ने आजतक को बताया कि टमाटर के दाम तीन गुना तक बढ़ गए हैं. 80-90 रुपए की क्रेट शनिवार को 450 रुपये में बिकी. हालांकि रविवार को प्रति क्रेट में 100 रुपये की गिरावट आई.

एक अन्य सब्जी विक्रेता मोहम्मद मुमताज ने कहा कि कम आपूर्ति के चलते सब्जियों के दामों में तेज बढ़ोतरी दर्ज की गई है. 30-40 रुपए किलो बिक रही शिमला मिर्च 60 रुपये प्रति किलो बिक रही है और उसी भाव में बिकने वाली भिंडी भी 60 रुपए प्रति किलो की दर से बेची जा रही है. 60-70 रुपये प्रति किलो बिकने वाली सोयाबीन की कीमत 175 प्रति किलो तक पहुंच गई है.

Advertisement

उधर पंजाब और हरियाणा में कई स्थानों पर किसानों के प्रदर्शन उग्र हो जा रहे हैं. रविवार को भटिंडा में किसानों ने दूध सड़क पर गिरा दिया तो हरियाणा के फतेहाबाद में सब्जियों की आपूर्ति में बाधा डाल रहे किसानों और पुलिस में झड़प हो गई. उधर हरियाणा के पुलिस प्रमुख बीएस संधू ने जिला पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि अगर जरूरी वस्तुओं की आपूर्ति में कोई बाधा उत्पन्न कर रहा है तो उसके खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जाए.

उधर मंडियों में सब्जियों , फलों और दूसरी चीजों की आवक कम होने से जहां उनकी कीमतें आसमान छू रही हैं वहीं सब्जी विक्रेताओं के मुताबिक अगले दो-तीन दिनों में सब्जियों के भाव और ज्यादा तेज होने की संभावना है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement