Advertisement

उड़ता होशियारपुर! कंधे में लगा ड्रग्स का इंजेक्शन..., नशे में धुत युवक का Video Viral

पंजाब सरकार युवाओं में बढ़ते ड्रग्स सहित दूसरे नशोंं को रोकने के लिए प्रयास करने की बात कहती नजर आती है. मगर, एक वायरल वीडियो ने सरकार की पोल खोलकर रख दी है. भरी दोपहरी बीच सड़क एक युवक नशे का इंजेक्शन लेने के बाद नशे में धुत नजर आ रहा है.

नशे में धुत युवक (Screen Grab). नशे में धुत युवक (Screen Grab).
सुनील लाखा
  • होशियारपुर,
  • 04 जून 2023,
  • अपडेटेड 8:15 PM IST

पंजाब के युवाओं में ड्रग्स की लत की कई तस्वीरें सामने आई हैं. पुरुष से लेकर महिलाओं तक के ड्रग्स के नशे में सड़कों पर झूमते, गिरते-पड़ते के वीडियो, फोटो देखे गए हैं. ऐसा ही एक और वीडियो होशियारपुर जिले से सामने आया है. स्कूटी पर मौजूद लड़का नशे में धुत है. स्कूटी सवार लड़के के कंधे में नशे का इंजेक्शन लगा हुआ है. ग्रामीण द्वारा उसका वीडियो बनाया गया था जो अब तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल है. 

Advertisement

दरअसल, जिले के अचलपुर गांव के रहने वाले भूपेंद्र सिंह ने बताया कि मुख्य मार्ग से गांव की सड़क को जोड़ने वाली सड़क पर उन्होंने एक युवक को देखा. सफेद रंग की स्कूटी पर बैठा हुआ युवक नशे में झूल रहा था. उसके दाएं कंधे में इंजेक्शन लगा हुआ था. ऐसा लग रहा था कि उसने नशे का इंजेक्शन लिया है.

भूपेंद्र सिंह ने आगे कहा कि उन्होंने युवक का वीडियो बनाया और तत्काल ही इसकी जानकारी थाना बुलोवाल पुलिस को दी. साथ ही एंबुलेंस को भी सूचित किया था क्योंकि युवक बेहोश हो गया था. इसके बाद उसे एंबुलेंस के जरिए सरकारी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया

देखें वीडियो...

बड़ी आसानी से मिल जाता है नशा: ग्रामीण

पुलिस के मुताबिक नशे में धुत युवक की पहचान गुरप्रीत सिंह उर्फ सोमा निवासी गांव पटोरी खजूर के रूप में हुई है. वहीं, गांववालों का कहा है कि नशा (ड्रग्स) बहुत ही आसानी से इलाके में मिल जाता है. जिस युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, उसे पहले भी गांव के रास्ते पर नशे में धुत पाया गया है. गांववालों ने कहा कि पुलिस को नशा बेचने वालों पर सख्त एक्शन लेना चाहिए.

Advertisement

अस्पताल में भर्ती कराया गया है युवक: पुलिस

मामले पर अधिक जानकारी देते हुए थाना बुलोवाल के एएसआई सुरेंद्र पाल ने कहा कि युवक के नशे में धुत होने की सूचना मिली थी. नशे के कारण उसे बिल्कुल भी होश नहीं थी और उसकी हालत बहुत ही ज्यादा खराब थी. उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. युवक की पहचान कर ली गई है. मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement