
पंजाब के विवादित पादरी बाजिंदर सिंह जो पहले से यौन शोषण के मामले का सामना कर रहे हैं, अब एक नए विवाद में घिर गए हैं. सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो में उन्हें एक महिला और एक पुरुष को थप्पड़ मारते हुए देखा गया है. यह वीडियो 14 फरवरी का बताया जा रहा है और किसी कमरे के सीसीटीवी फुटेज जैसा प्रतीत होता है.
42 वर्षीय बाजिंदर सिंह खुद को ईसाई प्रचारक बताता है. उस पर 28 फरवरी को एक 22 वर्षीय महिला ने यौन शोषण का आरोप लगाया था. इस मामले में पंजाब पुलिस ने तीन सदस्यीय विशेष जांच टीम बनाई थी. इसके अलावा, पंजाब राज्य महिला आयोग ने भी इस पर संज्ञान लिया और शिकायतकर्ता को सुरक्षा देने के निर्देश दिए थे.
वीडियो में थप्पड़ और गाली-गलौच
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में बाजिंदर सिंह को एक महिला के साथ बहस करते और उस पर कागज फेंकते देखा जा सकता है. इसके बाद वह महिला को थप्पड़ मारता है. इसी वीडियो में एक पुरुष को भी कई बार थप्पड़ मारते हुए देखा गया. हालांकि, पुलिस ने अभी तक इस वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं की है और इसकी जांच चल रही है.
यूट्यूब पर हैं लाखों फॉलोअर्स
बाजिंदर सिंह द चर्च ऑफ ग्लोरी एंड विजडम नाम से दो चर्च चलाता है. एक जालंधर के ताजपुर में और दूसरा मोहाली के मजरी में. वह साल 2012 में ईसाई प्रचारक बने थे और उनके समर्थकों का दावा है कि उनके चर्च की भारत और विदेश में कई शाखाएं हैं.
उसके धार्मिक प्रवचन और प्रार्थना सभाएं यूट्यूब चैनल Prophet Bajinder Singh पर लाइव प्रसारित की जाती हैं, जिसे 3.74 मिलियन से ज्यादा लोग सब्सक्राइब कर चुके हैं. वीडियो सामने आने के बाद भी अभी तक इस मामले में कोई नई शिकायत दर्ज नहीं हुई है.
पुलिस वीडियो की जांच में जुटी
पुलिस ने कहा है कि वो वीडियो की जांच कर रहे हैं, ताकि यह पता लगाया जा सके कि यह घटना कब और कहां की है. अब देखना होगा कि यह नया विवाद बाजिंदर सिंह के खिलाफ पहले से चल रहे यौन शोषण मामले को किस दिशा में प्रभावित करेगा.