Advertisement

पंजाब: 50 हजार की रिश्वत के मामले में SHO ड्राइवर समेत गिरफ्तार, विजिलेंस ब्यूरो ने की कार्रवाई

पंजाब में सब डिवीजन फगवाड़ा में विजिलेंस टीम ने रिश्वत के मामले में एक्शन लेते हुए सिटी थाना फगवाड़ा के SHO जतिंदर कुमार और उसके ड्राइवर को देर रात गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि विजिलेंस ने SHO को किसी मामले को दबाने के बदले में 50 हजार रुपये की रिश्वत ली थी.

(प्रतीकात्मक फोटो) (प्रतीकात्मक फोटो)
aajtak.in
  • फगवाड़ा,
  • 11 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 8:14 PM IST

पंजाब में सब डिवीजन फगवाड़ा में विजिलेंस टीम ने रिश्वत के मामले में एक्शन लेते हुए सिटी थाना फगवाड़ा के SHO जतिंदर कुमार और उसके ड्राइवर को देर रात गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि विजिलेंस ने SHO को किसी मामले को दबाने के बदले में 50 हजार रुपये की रिश्वत ली थी. चाचोकी गांव की रहने वाली एक महिला की शिकायत के बाद  SHO को अरेस्ट किया गया. 

Advertisement

सूत्रों के मुताबिक शिकायतकर्त्ता से नशे के मामले में SHO ने रिश्वत की मांग की थी. इसी के सिलसिले में वो देर रात करीब 9 बजे शुगर मिल के पास रुपये लेने गया था. विजिलेंस ने ट्रैप लगाकर मौके पर SHO को पकड़ लिया. पीड़िता ने सतर्कता ब्यूरो को एक शिकायत दी थी, जिसमें आरोप लगाया गया था कि इन दोनों पुलिसकर्मियों ने मार्च महीने में उसके बेटे, उसकी पत्नी और उसके साले को एक स्थानीय भोजनालय में खाना खाते वक्त हिरासत में लिया था.

रिश्वत लेने के मामले में SHO गिरफ्तार 

इसके बाद उसके बेटे के खिलाफ एनडीपीएस (नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंसेस) एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया. आरोप है कि पुलिसकर्मियों ने अन्य दो परिवार के सदस्यों को मामले में शामिल न करने के बदले 50,000 रुपये की मांगे थे. दबाव में आकर रिश्वत दी गई थी, इसके बाद भी इंस्पेक्टर जतिंदर कुमार ने कथित रूप से एक बार फिर से 50 हजार रुपये की मांग की. ताकि उसके बेटे का मोबाइल फोन, जिसकी कीमत 1.5 लाख रुपये थी, सोने की अंगूठी व सोने की बाली को मामले के सबूतों से बाहर किया जा सके. 

Advertisement

महिला ने यह भी आरोप लगाया कि इंस्पेक्टर कुमार बार-बार उससे संपर्क कर उसे बाजार से खरीदे गए पौधों और गमलों के 35,000 रुपये से 40,000 रुपये के बिल चुकाने के लिए कह रहा था, यह रकम भी दे दी. इसके अलावा, इंस्पेक्टर ने अदालत में अनुकूल चालान दाखिल करने और मुकदमे के दौरान उसके बेटे का समर्थन करने के बदले 1 लाख रुपये की मांग की. अंत में 50,000 रुपये की अंतिम राशि तय की गई, जिसे शिकायतकर्ता ने रिकॉर्ड किया और सतर्कता ब्यूरो को सबूत के तौर पर सौंप दिया, प्रवक्ता ने कहा.

विजिलेंस विभाग की टीम ने जाल बिछालकर SHO को पकड़ा

शिकायत की प्रारंभिक जांच के बाद, ब्यूरो की एक टीम ने जाल बिछाया और इंस्पेक्टर कुमार और उसके साथी जसकरण सिंह, जो मोगा जिले के बुर्ज हमीरा गांव का निवासी है, को दो आधिकारिक गवाहों की मौजूदगी में 50,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा. दोनों आरोपियों के खिलाफ सतर्कता ब्यूरो थाना, जालंधर रेंज में मामला दर्ज कर लिया गया है और मामले की आगे की जांच जारी है, बयान में कहा गया. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement