Advertisement

पंजाब में विजिलेंस ब्यूरो ने सेवा केंद्र के अधिकारी को रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा, डेथ सर्टिफिकेट के बदले मांगे थे पैसे

इन दिनों पंजाब विजिलेंस ब्यूरो राज्य में भ्रष्टाचार के खिलाफ मुहिम चला रहा है. इसी दौरान विजिलेंस ब्यूरो ने सेवा केंद्र के सीनियर अधिकारी और एक व्यक्ति को रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. इन लोगों ने पीड़ित व्यक्ति को डेथ सर्टिफिकेट देने के बदले 15 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी.

प्रतिकात्मक फोटो प्रतिकात्मक फोटो
सतेंदर चौहान
  • पटियाला,
  • 03 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 9:23 PM IST

पंजाब में विजिलेंस ब्यूरो ने सेवा केंद्र का सीनियर अधिकारी और एक व्यक्ति को रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. इन लोगों ने पीड़ित व्यक्ति से डेथ सर्टिफिकेट देने के बदले 15 हजार रुपए रिश्वत मांगे थे. फिलहाल, इन लोगों पर विजिलेंस ब्यूरो के थाना में मामला दर्ज कर लिया गया है.

दरअसल, पंजाब विजिलेंस ब्यूरो की तरफ से राज्य में भ्रष्टाचार के खिलाफ मुहिम चलाई जा रही है. इसी दौरान मंगलवार को सेवा केंद्र बरनाला का सीनियर ऑपरेटर अरविंद चक्षु और एक व्यक्ति सतविंदर सिंह उर्फ सतपाल सिंह को गिरफ्तार किया गया. जानकारी देते हुए विजिलेंस ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि पीड़ित गुरमेल सिंह ने शिकायत दी थी.

Advertisement

लेना था परिचित का डेथ सर्टिफिकेट

उसने बताया था कि उसके एक परिचित का मौत हो गई है. उसको मरे हुए परिचित का डेथ सर्टिफिकेट चाहिए. मगर, कुछ सीनियर कर्मचारी और उसके साथी उससे 15 हजार रुपए की रिश्वत की मांग कर रहे हैं. इस शिकायत के बाद जांच-पड़ताल की गई. इसके बाद विजिलेंस ब्यूरो की टीम ने जाल बिछाकर और दोनों आरोपी अरविंद और सतविंदर को गिरफ्तार कर लिया.

विजिलेंस ब्यूरो के थाना में मामला दर्ज

इस दौरान दो सरकारी गवाह भी मौजूद थे. फिलहाल, दोनों आरोपियों के खिलाफ भ्रष्टाचार रोकथाम कानून के तहत कार्रवाई की गई है. साथ ही विजिलेंस ब्यूरो के थाना पटियाला में मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने मामले में आगे की कार्रवाई आरंभ कर दी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement