Advertisement

विजय सांपला पंजाब बीजेपी अध्यक्ष बने

55 वर्षीय विजय सांपला बिल्कुल सामान्य पृष्ठभूमि से आते हैं और सालों से अपनी मेहनत से पार्टी में आगे बढ़े हैं.

विजय सांपला विजय सांपला
संदीप कुमार सिंह
  • नई दिल्ली,
  • 08 अप्रैल 2016,
  • अपडेटेड 8:13 PM IST

केंद्रीय मंत्री और पंजाब से भाजपा के दलित चेहरे विजय सांपला शुक्रवार को पार्टी की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष नियुक्त किए गए. पंजाब में अगले साल प्रारंभ में विधानसभा चुनाव हैं और राज्य में 32 फीसदी दलित वोट हैं. ऐसे में बीजेपी ने दलित वोटों को अपने पक्ष में करने के लिए सांपला पर भरोसा किया है.

55 वर्षीय विजय सांपला बिल्कुल सामान्य पृष्ठभूमि से आते हैं और सालों से अपनी मेहनत से पार्टी में आगे बढ़े हैं. राज्य में आम आदमी पार्टी (आप) के एक मजबूत ताकत के रूप में उभरने और शिरोमणी अकाली दल-बीजेपी सरकार के सत्ता विरोधी लहर से जूझने के मद्देनजर पार्टी नेता को विश्वास है कि उनकी नियुक्ति चुनाव में उसे मदद पहुंचाएगी.

Advertisement

सांपला कमल शर्मा का स्थान लेंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement