Advertisement

पंजाब सरकार ने 424 VIP लोगों की सुरक्षा ली वापस, पिछले महीने भी चली थी कैंची

पंजाब सरकार ने 424 VIP लोगों की सुरक्षा वापस लेने का फैसला किया है. एक रिव्यू मीटिंग के बाद ये आदेश जारी कर दिया गया है. पिछले महीने भी कई नेताओं का सुरक्षा कवर वापस लिया गया था.

सीएम भगवंत मान सीएम भगवंत मान
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 28 मई 2022,
  • अपडेटेड 8:09 AM IST
  • कानून व्यवस्था की वजह से वापस ली गई सुरक्षा
  • कुछ समय के लिए लागू किया गया है आदेश

पंजाब की आम आदमी पार्टी सरकार ने एक बार फिर कई लोगों की सुरक्षा में कटौती कर दी है. इस बार सरकार ने कुल 424 VIP लोगों की सुरक्षा पर कैची चलाई है. इस लिस्ट में डेरामुखी सहित कई सेवानिवृत्त अधिकारी शामिल बताए जा रहे हैं. वर्तमान और पूर्व विधायकों की सुरक्षा भी वापस ली गई है. बताया जा रहा है कि सरकार ने पहले एक रिव्यू मीटिंग की थी, उसके बाद इन लोगों की सुरक्षा वापस लेने का फैसला हुआ.

Advertisement

अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक ने अपने बयान में साफ कहा है कि ये आदेश सिर्फ कुछ समय के लिए लागू किया गया है. राज्य में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए अतिरिक्त जवानों की जरूरत है, इसी वजह से रिव्यू मीटिंग के बाद 424 लोगों की सुरक्षा वापस ली गई है. अब उन जवानों को राज्य के अलग-अलग इलाकों में तैनात किया जाएगा. वैसे जिन लोगों की सुरक्षा वापस ली गई है, उस लिस्ट में अकाल तख्त के जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह, सिंगर सिद्धू मूसेवाला शामिल हैं. शिअद के वरिष्ठ नेता चरण जीत सिंह ढिल्लों, बाबा लाखा सिंह, सतगुरु उधय सिंह, संत तरमिंदर सिंह शामिल की सुरक्षा भी हटा दी गई है. 

विधायकों में अकाली नेता गनीव कौर मजीठिया, कांग्रेस नेता परगत सिंह, आप विधायक मदन लाल बग्गा का सुरक्षा कवर भी वापस ले लिया गया है. इससे पहले अप्रैल महीने में भी भगवंत सरकार ने 184 वीआइपी लोगों की सुरक्षा वापस लेने का फैसला किया था.  तब पूर्व मुख्यमंत्री, पूर्व मंत्री सहित कई विधायकों की सुरक्षा पर कैची चली थी. उन सभी नेताओं को पंजाब सरकार ने प्राइवेट सिक्योरिटी दे रखी थी. 
 

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement