Advertisement

विशाल ददलानी ने जैन मुनि से 5 तरीके से मांगी माफी, ट्वीट पर हुआ था विवाद

मशहूर संगीतकार विशाल ददलानी चंडीगढ़ पहुंचे और उन्होंने जैन मुनि तरुण श्री महाराज के सामने हाथ जोड़कर, सर झुकाकर और कान पकड़ कर माफी मांगी.

हाथ जोड़कर, सर झुकाकर और कान पकड़ कर माफी मांगी. हाथ जोड़कर, सर झुकाकर और कान पकड़ कर माफी मांगी.
सतेंदर चौहान/अभि‍षेक आनंद
  • चंडीगढ़,
  • 21 सितंबर 2016,
  • अपडेटेड 4:07 PM IST

पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट की तल्ख टिप्पणी और गिरफ्तारी की लटकती तलवार से बचने के लिए बुधवार को मशहूर संगीतकार विशाल ददलानी चंडीगढ़ पहुंचे और उन्होंने जैन मुनि तरुण श्री महाराज के सामने हाथ जोड़कर, सर झुकाकर और कान पकड़ कर माफी मांगी. जैन मुनि ने विशाल ददलानी को माफ कर दिया और जैन समुदाय से मामले को खत्म करने की अपील की.

Advertisement

हरियाणा विधान सभा में जैन मुनि के प्रवचनों के बाद आपत्तिजनक ट्वीट कर चौतरफा घिरे संगीतकार और आप नेता विशाल ददलानी जहां एक तरफ मामले में लगातार आलोचना झेल रहे थे, वहीं दूसरी तरफ उनपर गिरफ्तारी की तलवार भी लटकी हुई थी. पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय ने विशाल को तुरंत अम्बाला पुलिस के समक्ष पेश होकर तफ्तीश में शामिल होने का आदेश दिया था. इसके बाद विशाल के पास दो ही ऑप्शन थे या तो कानूनी लड़ाई लड़ें या माफी मांग कर निपटारा करें. लिहाजा आज विशाल सुबह-सुबह ही जैन मुनि तरुण सागर के पास पहुंचे और पंच माफी मांगी. इसमें पांच तरीके से जिनमें हाथ जोड़कर, सर झुकाकर और कान पकड़ कर माफी मांगना शामिल है. इसके बाद अम्बाला पुलिस थाने के लिए रवाना हो गए.

बोलें जैन मुनी- ट्वीट के बाद से 'आप' की बुरी खबरें आने लगी
विशाल ददलानी के खिलाफ इस मामले में देश भर में कई पुलिस शिकायतें दर्ज हुई थी. अरविंद केजरीवाल ने भी उनसे पल्ला झाड़ लिया था. दिल्ली के मंत्री सत्येन्द्र जैन खुद मुनि जी से माफी मांगने पहुंचे थे, लेकिन ये विवाद थमा नहीं था. जैन मुनि के अनुयायी चाहते थे कि खुद विशाल व्यक्तिगत रूप से पेश होकर मुनि जी से माफी मांगें. विशाल ने न सिर्फ माफी मांगी बल्कि मुनि जी महाराज को बड़ा संत बताया और कहा कि उन्हें उनके बारे में जानकारी नहीं थी. जैन मुनि ने भी विशाल को कड़वे प्रवचनों की किताबें भेंट की. साथ ही मुनि जैन ने कहा कि जिस दिन से ये ट्वीट हुआ था उसी दिन से आम आदमी पार्टी में हर दिन एक बुरी खबर सुनाई देती थी, लेकिन अब सब ठीक हो जाएगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement