
पंजाब की आम आदमी पार्टी सरकार ने नशे के खिलाफ बड़े स्तर पर अभियान छेड़ दिया है. बुधवार को लुधियाना में 'युद्ध नशे के विरुद्ध' अभियान में NCC और NSS कैडेट्स ने नशा ना करने की शपथ ली. एनसीसी और एनएसएस के हजारों बच्चों ने शपथ ली है कि वे नशा नहीं करेंगे. कार्यक्रम में पंजाब के CM भगवंत मान और AAP सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल ने हिस्सा लिया.
कार्यक्रम में केजरीवाल ने कहा, आज से पंजाब नशे के खिलाफ अपने अभियान को नए स्तर पर ले जा रहा है. छात्रों और NCC कैडेट्स के साथ पूरा पंजाब शपथ ले रहा है- नशे को जड़ से खत्म करके ही दम लेंगे. केजरीवाल ने एक्स पर लिखा, आज लुधियाना में पंजाब के छात्रों, युवाओं और हर पंजाबी ने नशे के खिलाफ शपथ ली है- इसे जड़ से उखाड़कर ही दम लेंगे. युवा हमारा भविष्य हैं, पंजाब की शान हैं. अगर ये नशे में फंसे तो पंजाब बर्बाद हो जाएगा. अब और बर्दाश्त नहीं- हर गली, हर पिंड, हर शहर से नशे का नामोनिशान मिटाना है.
इससे पहले मंगलवार को केजरीवाल ने एक्स पर पोस्ट किया और लिखा, कल (बुधवार) से पंजाब के शहरों में नशे के खिलाफ पदयात्रा शुरू होगी. हमारा युवा संकल्प लेगा- ना खुद नशा करेंगे, ना किसी को पंजाब में नशा बेचने देंगे. मिलकर पंजाब को नशामुक्त बनाएंगे. केजरीवाल का कहना था कि नशे के खिलाफ हम शपथ लेते हैं- जब तक पंजाब से नशा खत्म नहीं कर देते, तब तक चैन से नहीं बैठेंगे.
केजरीवाल ने कहा, पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार ने पिछले 1 महीने में नशे के खिलाफ ऐसे सख्त कदम उठाए हैं, जो पिछले 75 सालों में नहीं हुए. अब इसे जनआंदोलन बनाकर पंजाब के गांव-गांव में जागरूकता फैलाएंगे और लोगों को जोड़ेंगे- हर पिंड से नशे को खत्म करना ही हमारा संकल्प है.
केजरीवाल ने एक्स पर लिखा, आज लुधियाना में पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं, विधायकों और सभी ओहदेदारों से मुलाक़ात की. पंजाब में नशे के खिलाफ हमारी जंग जारी है. हम सबने मिलकर ये प्रतिज्ञा ली है कि पंजाब से नशा खत्म करके रहेंगे. नशा तस्करों को हमारा साफ़ संदेश है- या तो पंजाब में नशा बेचना बंद कर दो या फिर पंजाब छोड़ दो. आम आदमी पार्टी की सरकार नशा बर्दाश्त नहीं करेगी.
यह भी पढ़ें: 'नशा बेचना बंद कर दो या पंजाब छोड़ दो', लुधियाना में बोले अरविंद केजरीवाल, तस्करों को चेताया