Advertisement

कौन हैं डॉ. गुरप्रीत कौर, जो बनने जा रही हैं भगवंत मान की दुल्हनिया? सामने आई पहली फोटो

CM भगवंत मान का 2015 में अपनी पहली पत्नी इंदरप्रीत कौर से तलाक हो गया था. भगवंत मान और इंदरप्रीत कौर के दो बच्चे हुए थे, जो अभी इंदरप्रीत कौर के साथ अमेरिका में रहते हैं. इन दोनों के बीच तलाक के 7 साल बाद भगवंत मान ने दोबारा अपनी जिंदगी नए सिरे से शुरू करने का फैसला किया है.

भगवंत मान की होने वाली दुल्हन गुरप्रीत कौर भगवंत मान की होने वाली दुल्हन गुरप्रीत कौर
aajtak.in
  • चंडीगढ़,
  • 06 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 5:04 PM IST
  • दूसरी शादी करने जा रहे भगवंत मान
  • 2015 में पहली पत्नी इंदरप्रीत से हुआ था तलाक

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान गुरुवार को शादी करने जा रहे हैं. 48 साल के भगवंत मान की ये दूसरी शादी है. भगवंत मान डॉ गुरप्रीत कौर से शादी करने जा रहे हैं. ये शादी गुरुवार को चंडीगढ़ में होगी. बताया जा रहा है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी भगवंत मान और डॉ गुरप्रीत कौर को आशीर्वाद देने के लिए चंडीगढ़ पहुंच सकते हैं.
 
CM भगवंत मान का 2015 में अपनी पहली पत्नी इंदरप्रीत कौर से तलाक हो गया था. उनके दो बच्चे हैं, जो भगवंत मान की पहली पत्नी के साथ अमेरिका में रहते हैं. अब तलाक के 7 साल बाद भगवंत मान ने दोबारा अपनी जिंदगी नए सिरे से शुरू करने का फैसला किया है. 

Advertisement
Gurpreet Kaur

मां और बहन ने चुनी लड़की 

बताया जा रहा है कि भगवंत मान की मां चाहती हैं कि उनका बेटा भगवंत फिर से अपना घर बसाएं. इसलिए उनकी मां और बहन ने खुद मान के लिए लड़की चुनी है. भगवंत मान डॉक्टर गुरप्रीत कौर के साथ घर मे ही प्राइवेट समारोह में शादी करेंगे. इस समारोह में सिर्फ परिवार वाले लोग ही शामिल होंगे. 

पेशे से हैं डॉक्टर

भगवंत मान की होने वाली पत्नी डॉ गुरप्रीत कौर पेशे से डॉक्टर हैं और उनकी उम्र 32 साल है. वह डेढ़ साल पहले भगवंत मान के परिवार के संपर्क में आई थीं. उनका परिवार मूल रूप से हरियाणा का रहने वाला है लेकिन अब पंजाब के राजपुरा में बस गया है. सूत्रों के मुताबिक गुरप्रीत कौर को भगवंत मान के शपथ ग्रहण समारोह सहित कई मौकों पर मान के परिवार वालों के साथ देखा गया था. 

Advertisement

'पंजाब के लिए छोड़ा था परिवार'

भगवंत मान 2011 में राजनीति में आए थे. वे 2014 में पहली बार AAP के टिकट पर संगरूर से सांसद बने थे. तब उनकी पत्नी इंदरप्रीत कौर भी उनके प्रचार में नजर आई थीं. हालांकि, दोनों का 2015 में तलाक हो गया था. भगवंत मान ने 2019 में भी संगरूर से चुनाव जीता. 2022 में वे AAP की ओर से पंजाब में सीएम उम्मीदवार बने. उनके नेतृत्व में पार्टी को प्रचंड बहुमत मिला. भगवंत मान 16 मार्च 2022 को पंजाब के सीएम बने. इस दौरान उनके बेटे और बेटी भी कार्यक्रम में शामिल हुए थे. 

अपनी पहली पत्नी को तलाक देने की वजह बताते हुए भगवंत मान ने कहा था कि वे राजनीति की वजह से परिवार को समय नहीं दे पा रहे हैं. इसलिए उनकी पत्नी से उनसे दूरी बना ली. इतना ही नहीं तलाक के बाद भगवंत मान ने सोशल मीडिया पर पोस्ट भी लिखा था. इसमें उन्होंने कहा था कि उन्होंने पंजाब को अपने परिवार के ऊपर चुना. राजनीति को पूरा समय देने के लिए वे पत्नी से अलग हो रहे हैं.

(इनपुट- मनप्रीत कौर)
 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement