Advertisement

Punjab: महिला से ससुराल पक्ष ने की मारपीट, CCTV वीडियो वायरल, 5 गिरफ्तार

मानसा में पति की मौत के बाद ससुराल वालों द्वारा एक महिला से मारपीट करने का सीसीटीवी वीडियो वायरल हुआ है. पीड़िता नवदीप कौर का आरोप है कि उसे घर से निकालने की कोशिश की जा रही है. पुलिस ने आठ लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर पांच को गिरफ्तार किया है, बाकी की तलाश जारी है.

घटना CCTV में कैद. घटना CCTV में कैद.
अमरजीत सिंह
  • मानसा,
  • 10 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 6:04 PM IST

पंजाब के मानसा जिले में महिला के साथ ससुराल पक्ष द्वारा मारपीट करने का सीसीटीवी वीडियो वायरल होने के बाद मामला तूल पकड़ रहा है. पीड़िता नवदीप कौर का कहना है कि पति की मौत के बाद से ससुराल वाले उसे परेशान कर रहे थे और हाल ही में उसके साथ घर में घुसकर मारपीट की गई. पुलिस ने इस मामले में आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि अन्य की तलाश जारी है.

Advertisement

पति की मौत के बाद शुरू हुआ उत्पीड़न

पीड़िता नवदीप कौर ने अस्पताल में भर्ती रहते हुए बताया कि उनके पति की मृत्यु नौ महीने पहले बीमारी के कारण हो गई थी. इसके बाद से ही ससुराल वाले उसे घर से निकालने की कोशिश कर रहे थे और आए दिन मानसिक व शारीरिक रूप से प्रताड़ित करते थे. पीड़िता ने बताया कि उसने पहले भी मानसा के थाना सिटी टू में इस मामले की शिकायत दर्ज कराई थी, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई. इसके चलते ससुराल पक्ष की हिम्मत बढ़ गई.

घर में घुसकर की गई मारपीट, वीडियो हुआ वायरल

नवदीप कौर के अनुसार, बीते दिन उसके ससुराल वालों और उनके कुछ रिश्तेदारों सहित अज्ञात लोगों ने उसके घर में घुसकर अवैध रूप से मारपीट की. इस दौरान उसे बुरी तरह से पीटा गया, जिसके कारण उसे गंभीर चोटें आईं और उसे सिविल अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा. पीड़िता ने दावा किया कि उसके पास मारपीट की पूरी घटना का सीसीटीवी फुटेज मौजूद है, जिसमें साफ देखा जा सकता है कि उसके साथ कितनी बर्बरता की गई.

Advertisement

देखें वीडियो...

पुलिस ने पांच आरोपियों को किया गिरफ्तार

घटना के बाद मानसा पुलिस ने मामले में संज्ञान लेते हुए तुरंत कार्रवाई शुरू की. पुलिस ने दो महिलाओं समेत आठ लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया, जिसमें पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं, तीन अन्य की तलाश जारी है. पुलिस अधिकारी बिरशभान ने कहा कि इस मामले में सख्त कार्रवाई की जाएगी और दोषियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा.

पीड़िता की सरकार से न्याय की मांग

अस्पताल में भर्ती नवदीप कौर ने पंजाब सरकार और पुलिस प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई है. उन्होंने कहा मैं अपने हक की लड़ाई लड़ रही हूं, लेकिन ससुराल वाले लगातार मुझे धमका रहे हैं. मेरी जान को भी खतरा है. मैं सरकार और पुलिस प्रशासन से अपील करती हूं कि दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई हो और मुझे न्याय मिले.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement