Advertisement

बेटे की चाहत में 'बाबा' के पास गई महिला... पाखंडी ने साथियों के साथ मिलकर किया गैंगरेप

तरन तारन में एक पाखंडी बाबा ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर एक महिला के साथ गैंगरेप किया. पीड़िता ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसकी एक बेटी है और कोई बेटा नहीं है. उसे बेटा चाहिए था. गांव की सीतो माह झुग्गियों में रहने वाले बाबा कुलवंत सिंह ने उसे झांसा दिया और कहा कि वह अपनी अलौकिक शक्तियों से उसे बेटा दिला सकता है.

माफी मांगता पाखंडी बाबा. माफी मांगता पाखंडी बाबा.
aajtak.in
  • तरन तारन,
  • 10 अगस्त 2024,
  • अपडेटेड 11:35 PM IST

पंजाब के तरन तारन में एक पाखंडी बाबा ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर एक महिला के साथ गैंगरेप किया. मामला सामने आने पर बाबा ने महिला के पैरों पर अपनी पगड़ी रखकर माफी मांगी. इसका वीडियो भी सामने आया है. वहीं, पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर पाखंडी बाबा कुलवंत सिंह उर्फ ​​कांता के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

Advertisement

पीड़िता ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसकी एक बेटी है और कोई बेटा नहीं है. उसे बेटा चाहिए था. गांव की सीतो माह झुग्गियों में रहने वाले बाबा कुलवंत सिंह ने उसे झांसा दिया और कहा कि वह अपनी अलौकिक शक्तियों से उसे बेटा दिला सकता है. इसके बाद कुलवंत सिंह ने उसे और उसके पति को अपने घर बुलाया और कोल्ड ड्रिंक पिलाई.

ये भी पढ़ें- 'द्रौपदी के चीर हरण की याद दिला दी', तरनतारन में महिला को निर्वस्त्र घुमाने पर हाई कोर्ट की सख्त टिप्पणी  

इसके बाद उसने पति से कहा कि उसे रात को घर जाकर नहाना होगा. फिर दोनों घर चले गए. रात करीब 9 बजे बाबा कुलवंत सिंह उसके घर आया और उसे एक जगह ले गया, जहां उसने पहले खुद और और फिर अपने दो साथियों को बुलाकर बलात्कार किया. इसके बाद वह किसी तरह घर पहुंची और अपने पति को पूरी घटना बताई.

Advertisement

मामले में SP ने कही ये बात

तरन तारन के एसपी अजय राज सिंह ने बताया कि मामला पुलिस के संज्ञान में आने के बाद तुरंत कार्रवाई की गई और पीड़िता का बयान दर्ज किया गया. इसके बाद आरोपी बाबा कुलवंत सिंह के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया. आरोपी कुलवंत सिंह फरार है. उसकी तलाश में छापेमारी की जा रही है. जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

रिपोर्ट- मनीष शर्मा

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement