
पंजाब के संगरूर से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. एक मजदूर छोले-भटूरे की प्लेट का दाम बढ़ने से नाराज हो गया और इसकी शिकायत लेकर डिप्टी कमिश्नर के पास पहुंच गया. इसके बाद डिप्टी कमिश्नर जतिंदर योरवाल ने मामले की जांच के आदेश एसडीएम संगरूर चरणजोत सिंह वालिया को दी. मामले की इलाके में खूब चर्चा हो रही है.
दरअसल, संगरूर की बस्ती करतारपुर का रहने वाला मजदूर बिंदर सिंह 16 अप्रैल को अपने घर से मजदूरी के लिए खाना लेकर शहर मजदूरी करने गया था. मगर, दोपहर में खाना खराब हो गई. इसके बाद मजदूर एक छोले भटूरे की ठेली से भटूरे खाने चला गया. वहां छोले भटूरे वाले ने कहा कि एक प्लेट 40 रुपये की है. बिंदर सिंह को पहले के मुकाबले छोले-भटूरे महंगी लगी. क्योंकि, वह इसी ठेली पर पहले 20 रुपये प्लेट खा चुका था.
ये भी पढ़ें- पंजाब की संगरूर जेल में कैदियों के बीच खूनी झड़प, 2 की मौत
'आम मजदूर को भी इंसाफ मिल रहा'
इसके चलते उसने इसका विरोध किया. फिर उसने जिले के डिप्टी कमिश्नर के पास जाकर इसकी शिकायत की. मजदूर बिंदर सिंह ने बताया कि मेरी शिकायत पर कार्रवाई हो रही है. मुझे बहुत खुशी है. क्योंकि एक आम मजदूर को भी इंसाफ मिल रहा है. जब मैं शिकायत की थी, तो कई लोग मेरा मजाक बना रहे थे. लेकिन मैंने आवाज उठाई, जो मुझे अच्छा लगा.
शिकायत में मजदूर ने क्या लिखा?
बिंदर सिंह ने लिखा कि वह संगरूर की करतारपुर बस्ती का रहने वाला एक मजदूर है. शहर के कला मार्केट के नजदीक एक ठेले पर उसको 40 रुपये प्लेट छोले भटूरे की मिली, जो पहले 20 रुपये की हुआ करती थी. यह आम गरीब लोगों से लूट हो रही है. इसके खिलाफ आप कार्रवाई करें. जो बिना वजह अपने हिसाब से ही रेट बढ़ाएं जा रहे हैं.
मामले में SDM ने कही ये बात
एसडीएम चरणजोत सिंह बलिया ने बताया, छोले भटूरे की प्लेट का रेट ज्यादा होने के चलते जिले के डिप्टी कमिश्नर के पास एक शिकायत आई थी. जो जांच के लिए मेरे पास आई है. शिकायत चाहे छोटी हो या बड़ी हमारे लिए यह एक शिकायत है. क्योंकि, हर कोई प्रशासन के पास अपनी उम्मीद के साथ इंसाफ के लिए आता है. हम जल्द कोशिश करेंगे कि इस मामले को सुलझा लिया जाए. क्योंकि लोगों को प्रशासन से बहुत उम्मीद होते हैं. हम उनको निराश नहीं करेंगे.