Advertisement

किसानों के धरने में पटियाला पहुंचीं विनेश फोगाट, बोलीं- देश में आम आदमी की कदर नहीं

पिछले 4 दिनों से गैर राजनीतिक संयुक्त किसान मोर्चा की ओर से पटियाला बिजली बोर्ड मुख्यालय के सामने धरना दिया जा रहा है. इसमें किसान अपनी 21 मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं और इस प्रदर्शन के दौरान किसान जगजीत सिंह डल्लेवाल और उनके 4 अन्य साथी भूख हड़ताल पर बैठे हैं.

किसानों के धरने में पहुंचीं विनेश फोगाट किसानों के धरने में पहुंचीं विनेश फोगाट
कमलजीत संधू
  • पटियाला,
  • 11 जून 2023,
  • अपडेटेड 10:42 PM IST

महिला पहलवान विनेश फोगाट रविवार को पटियाला बिजली बोर्ड मुख्यालय के बाहर आमरण अनशन पर बैठे किसानों को समर्थन देने पहुंचीं. यहां उन्होंने कहा कि लोगों को देश में बात-बात के लिए धरने पर बैठना पड़ रहा है. ये देश के लिए अच्छा नहीं है. लोग बहुत भुगत रहे हैं, वो अपने परिवारों को छोड़कर बैठे हैं. लोगों को इतना दुखी नहीं किया जाना चाहिए. आज मैं यहां इन लोगों को लिए आई हूं, हमारी लड़ाई जो चल रही है, वो चलती रहेगी.

Advertisement

वहीं जब उनसे मेडल को लेकर सवाल पूछे गए तो उन्होंने जवाब देने से इनकार कर दिया. उन्होंने कहा कि हमें सिर्फ किसानों पर फिलहाल फोकस करना चाहिए. उन्होंने कहा कि शाषण में बैठने वाले ताकतवर हो गए हैं. सत्ता में आने के बाद ये लोगों की भावनाओं को भूल जाते हैं. हमारे देश में लोगों की कदर नहीं की जा रही है. मैं भी दो साल से देख रही हूं, देश में आम आदमी की कदर नहीं रह गई है. 

बता दें कि पिछले 4 दिनों से गैर राजनीतिक संयुक्त किसान मोर्चा की ओर से पटियाला बिजली बोर्ड मुख्यालय के सामने धरना दिया जा रहा है. इसमें किसान अपनी 21 मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं और इस प्रदर्शन के दौरान किसान जगजीत सिंह डल्लेवाल और उनके 4 अन्य साथी भूख हड़ताल पर बैठे हैं. 

Advertisement

इसी धरना-प्रदर्शन का समर्थन करने लिए पहलवान विनेश फोगाट और पहलवान सोमवीर राठी दिल्ली से पटियाला पहुंचे. इस दौरान पहलवानों के साथ हरियाणा किसान नेता अभिमन्यु कोहर राष्ट्रीय किसान मोर्चा और जरनैल सिंह चहल, बलविंदर सिरसा पहलवानों भी पहुंचे थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement