Advertisement

पंजाब के लड़के की न्यूजीलैंड में हत्या, माता-पिता का इकलौता बेटा था, पढ़ाई के साथ सिक्योरिटी कंपनी में कर रहा था जॉब

न्यूजीलैंड के ऑकलैंड शहर में 25 साल के भारतीय युवक की हत्या कर दी गई. ऐसी आशंका जताई जा रही है कि लूट के इरादे से बदमाशों ने उसकी हत्या की है. न्यूजीलैंड पुलिस ने हत्या के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. 2018 में रमनदीप सिंह 12वीं पास कर न्यूजीलैंड गया था और एक सिक्योरिटी कंपनी में नौकरी कर रहा था.

न्यूजीलैंड में भारतीय युवक की हत्या न्यूजीलैंड में भारतीय युवक की हत्या
बिशंबर बिट्टू
  • गुरदासपुर ,
  • 19 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 9:28 PM IST

गुरदासपुर के गांव कोटली शाहपुर के रहने वाले 25 वर्षीय रमनदीप सिंह नाम के युवक की न्यूजीलैंड के ऑकलैंड में संदिग्ध परिस्थियों में मौत हो गई. परिवार का कहना है कि उनके बेटे की हत्या की गई है. रमनदीप परिवार का इकलौता बेटा था और पांच साल पहले न्यूजीलैंड गया था. 

दोस्त ने फोन कर परिवार को बताया कि उसका शव कार के पास पड़ा था. ऐसा लग रहा है कि लूट के इरादे से बदमाशों ने उसकी हत्या की है. न्यूजीलैंड पुलिस ने हत्या के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है.

Advertisement

न्यूजीलैंड में भारतीय युवक की हत्या

गांव के सरपंच और मृतक के रिश्तेदार बिक्रमजीत सिंह का दावा है कि रमनदीप की न्यूजीलैंड में किसी ने हत्या कर दी है.  इस मामले में पुलिस ने एक आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है. उन्होंने प्रदेश सरकार से अपील की है कि रमनदीप सिंह का शव जल्द भारत लाने में मदद की जाए ताकि उसका अंतिम संस्कार किया जा सके. 

पुलिस ने एक आरोपी को किया गिरफ्तार

बताया जा रहा है कि रमनदीप साल 2018 में 12वीं पास कर न्यूजीलैंड गया था और एक सिक्योरिटी कंपनी में नौकरी कर रहा था. इस घटना के बाद से मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. परिवार पर दुखों का पहाड़ टूटा, गांव में भी शोक की लहर दौड़ गई.
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement