Advertisement

डंकी रूट से अमेरिका जा रहे पंजाब के युवक की मौत, ट्रैवल एजेंट ने USA भेजने के लिए वसूले थे 36 लाख

डंकी रूट से अमेरिका जा रहे पंजाब के एक युवक की रास्ते में हार्ट अटैक पड़ने से मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि ट्रैवल एजेंटों ने युवक को अमेरिका भेजने के लिए युवक और उसके परिवार से 36 लाख रुपये वसूले थे. 

गुरप्रीत. (फाइल फोटो) गुरप्रीत. (फाइल फोटो)
कमलजीत संधू
  • चंडीगढ़,
  • 10 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 6:47 AM IST

अमृतसर स्थित अजनाला के रमदास में रहने वाले युवक की विदेश जाते वक्त रास्ते में हार्ट अटैक पड़ने से मौत हो गई. आरोप है कि ट्रैवल एजेंट युवक को डंकी रूट से अमेरिका भेज रहा था. ट्रैवल एजेंटों ने युवक को अमेरिका भेजने के लिए युवक और उसके परिवार से 36 लाख रुपये वसूले थे. 

जानकारी के मुताबिक मृतक युवक की पहचान 33 वर्षीय गुरप्रीत निवासी रमदास के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि ट्रैवल एजेंट गुरप्रीत को डंकी रूट से अमेरिका भेज रहा था. इसी दौरान ग्वाटेमाला मैक्सिको के पास गुरप्रीत दिल का दौरा पड़ा और उसकी मौत हो गई.

Advertisement

हाल ही 104 अवैध अप्रवासियों को लेकर एक अमेरिकी सैन्य विमान अमृतसरर के श्री गुरु रामदास जी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पहुंचा था. निर्वासित लोगों में पंजाब के 30, हरियाणा के 33, गुजरात के 33, महाराष्ट्र के तीन, उत्तर प्रदेश के तीन और चंडीगढ़ के दो लोग शामिल थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement