Advertisement

दामाद को पेट्रोल डालकर जलाया, रूठी पत्नी और बेटी को लेने पहुंचा था युवक, पति-पत्नी दोनों सरकारी टीचर

पंजाब (Punjab) में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक युवक अपनी नाराज पत्नी और बेटी को लेने ससुराल पहुंचा था. इस दौरान ससुराल वालों ने उस पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी. इससे युवक करीब 80 प्रतिशत तक जल गया है. उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां हालत गंभीर है. पुलिस ने पीड़ित के साले को पकड़कर पूछताछ शुरू कर दी है.

पति-पत्नी के बीच हो गया था विवाद. (Image Source: META AI) पति-पत्नी के बीच हो गया था विवाद. (Image Source: META AI)
सुरेंद्र गोयल
  • फजिल्का,
  • 10 जुलाई 2024,
  • अपडेटेड 2:35 PM IST

पंजाब के फाजिल्का (Fazilka Punjab) में सनसनीखेज वारदात सामने आई है. यहां ससुराल वालों ने अपने दामाद को पेट्रोल छिड़ककर जला दिया. इससे वह करीब 80 प्रतिशत तक जल गया है. युवक को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां हालत गंभीर होने पर फरीदकोट मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया गया. इस मामले में पुलिस ने आरोपी साले को पकड़ लिया है.

Advertisement

जानकारी के अनुसार, ऋषभदीप नाम के युवक का उसकी पत्नी से किसी बात पर विवाद हो गया था. उसकी पत्नी नाराज होकर अपनी बेटी को लेकर मायके चली गई थी. ऋषभदीप रूठी और बेटी को ससुराल से लाने के लिए फाजिल्का के तहत गांव हीरा वाली में गया था. वहां पत्नी को भेजने की बजाय ससुराल वालों ने ऋषभदीप पर पेट्रोल छिड़ककर उसे जला दिया.

यह भी पढ़ें: कमरे के अंदर महिला और दो बेटों की हत्या, रेलवे ट्रैक पर मिला पति का शव, MP के सतना में जघन्य हत्याकांड

ऋषभदीप का उसकी पत्नी के साथ आपसी विवाद हो गया था. इसको लेकर पत्नी दो-तीन सप्ताह से मायके में थी. वह अपने पति को नौकरी तक से निकलवा देने की धमकियां दे रही थी. दोनों ही पति-पत्नी सरकारी अध्यापक हैं.

ऋषभदीप पत्नी और बेटी को वापस लेने ससुराल पहुंचा था. इस दौरान उसके ससुराल वालों ने उस पर तेल छिड़ककर आग लगा दी. आग लगते ही ऋषभदीप चीखने चिल्लाने लगा. आसपास के लोगों ने जब तक आग बुझाई, तब तक वह करीब 80 प्रतिशत तक जल चुका था.

Advertisement

पुलिस ने पीड़ित के साले को पकड़कर शुरू की पूछताछ

इसके बाद उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां से मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया, जहां उसकी हालत काफी गंभीर बताई जा रही है. इस मामले की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जायजा लिया. पुलिस ने इस मामले में पीड़ित के साले को पकड़ लिया है. इसी के साथ परिवार के चार और सदस्यों के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement