Advertisement

प्रेम प्रसंग में युवक की गई जान, लड़की के भाइयों ने बुलाकर कर दी हत्या

पंजाब के गुरदासपुर में प्रेम प्रसंग में एक युवक की हत्या कर दी गई. युवक गांव की ही एक लड़की से प्यार करता था. हालांकि थोड़े दिनों पहले ही उसकी शादी हो गई थी जिसके बाद लड़की के भाइयों ने उसे मिलने बुलाया था. इसके बाद अगले दिन सुबह खेत में उसकी लाश मिली थी.

प्रेम प्रसंग में युवक की हत्या प्रेम प्रसंग में युवक की हत्या
aajtak.in
  • गुरदासपुर,
  • 08 मई 2023,
  • अपडेटेड 11:24 PM IST

पंजाब के गुरदासपुर में प्रेम प्रसंग के कारण एक युवक की हत्या कर दी गई. मामला पाहड़ा गांव का है जहां 25 साल के युवक शुभम का शव खेत में पाया गया. बताया जा रहा है कि मृतक शुभम का उसी गांव की एक लड़की से प्रेम प्रसंग चल रहा था.

कुछ महीने पहले लड़की की शादी के चलते दोनों पक्षों का थाने में राजीनामा हो चुका था. सोमवार को शव मिलने के बाद युवक के परिजनों ने लड़की के घरवालों पर हत्या का आरोप लगाया है.

Advertisement

इस बात की जानकारी देते हुए मृतक के परिजनों ने बताया कि शुभम का गांव की एक लड़की से 8वीं क्लास से प्रेम संबंध था. लड़की की कुछ महीने पहले ही शादी हुई थी और लड़की के घरवालों की तरफ से लड़के को जान से मारने की धमकी दी जा रही थी.

इस वजह से दोनों पक्षों का थाने में बैठकर राजीनामा हुआ था और लड़की का भाई एक रात पहले उनके घर आया. परिजनों का आरोप है कि हमारे बेटे को धोखे से अपने साथ ले गये जिसके बाद वो पूरी रात वापस नहीं लौटा.

सुबह गांव के खेत में उसका शव मिला. परिजनों का आरोप है कि लड़की के भाइयों ने उसे मार डाला. मृतक के परिवारवालों ने लड़की के परिजनों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है.

वहीं हत्या की इस वारदात को लेकर तिबर थाने के एसएचओ अमनदीप कौर ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही वह मौके पर पहुंचे और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है. (इनपुट - विशंभर बिट्टू)

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement