पंजाब के संगरूर जिले के हरकृष्णपुरा गांव में 21 साल की नवनीत कौर गाँव की सबसे कम उम्र की सरपंच बनी हैं. नवनीत बारहवीं के बाद विदेश में पढ़ाई करना चाहती थीं, लेकिन गाँव वालों के अनुरोध पर वह सरपंच के चुनाव में उतरीं और 415 में से 354 वोट हासिल किए. नवनीत के जीवन में उनकी माँ का साया 17 वर्ष की उम्र में उठ गया था.