क्या केजरीवाल राज्यसभा में जाएंगे. इसको लेकर दिल्ली से पंजाब तक अटकलों का बाजार गर्म है. ये चर्चा तब शुरु हुई जब ये खबर आई कि आप से राज्यसभा के सांसद संजीव अरोड़ा को लुधियाना वेस्ट विधानसभा से उपचुनाव में उतारा जाएगा. इसके बाद ये कहा गया कि संजीव अरोडा की जगह केजरीवाल राज्यसभा आएंगे. इस चर्चा पर बीजेपी-कांग्रेस की तरफ से लगातार प्रतिक्रिया आती रही.