पंजाब में सरकार-राज्यपाल विवाद गहराता जा रहा है. विधानसभा के विशेष सत्र को राज्यपाल ने खारिज कर दिया. जिसके बाद से आम आदमी पार्टी की मान सरकार और विपक्षी दलों के बीच तनातनी जारी है. आप विधायकों ने विधानसभा मार्च निकाला. वहीं बीजेपी ने सीएम आवास का घेराव किया. इस मामले में आप सांसद राघव चड्ढा ने बीजेपी और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. देखें वीडियो.
The government-governor dispute is deepening in Punjab. Governor cancelled the special session of the Legislative Assembly. Since then, there has been a tussle between the Aam Aadmi Party's Mann government and the opposition parties. AAP MP Raghav Chadha has fiercely targeted BJP and Congress. Watch this video for more.