5 राज्यों में हुए विधानसभा चुनावों के ना सिर्फ नतीजे आए हैं बल्कि इन नतीजों के पीछे से एक राजनीतिक संदेश भी सामने आ रहा है जो आम आदमी पार्टी के लिए शुभ संकेत है तो बाकी विपक्ष के साथ-साथ बीजेपी के लिए एक कड़वी सच्चाई. जिस तरीके से पंजाब में आप की झाड़ू के सामने कांग्रेस समेत तमाम दल साफ हो गए, जिस तरह से आम आदमी पार्टी ने गोवा में अपना खाता खोल लिया है, और जिस तरह से आप की नजर अब हिमाचल प्रदेश और गुजरात चुनाव पर है, वो ये बताने के लिए काफी है कि अब देशभर में विपक्ष के लिए सावधान होने का वक्त आ गया है. अरविंद केजरीवाल की इस जीत के बारे में बोलते हुए बीजेपी प्रवक्ता मनजिंदर सिंह सिरसा ने बताया पंजाब में क्यों जीती आम आदमी पार्टी.
The resounding win in the recently concluded Punjab election seems to have enthused the Aam Aadmi Party for spreading its wings to more states. Reacting to AAP's thumping victory, BJP's spokesperson took a jibe at Delhi CM Arvind Kejriwal.