पंजाब के मुख्यमंत्री कॅप्टन अमरिंदर सिंह की नीतियों के खिलाफ आज अकाली दल के विधायकों ने विधानसभा के अंदर और बाहर जमकर प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए पुलिस ने बेरिकेडिंग की, तब भी ना रुकने पर पुलिस को वाटर केनन का भी इस्तेमाल करना पड़ा. अकाली दल की मांग है कि बजट सत्र में अकाली विधायकों पर लगा निलंबन वापस हो.
Today, Akali Dal MLAs protested inside and outside the assembly against the policies of Punjab CM Captain Amarinder Singh. Police barricaded to stop the protesters and had to use water canons as well. The protesters demand that the suspension of Akali MLAs should be withdrawn in the budget session.