पंजाब में विवाद सुलझाने के लिए कांग्रेस ने डेडलाइन फिक्स कर दी है. यानी बीच का रास्ता निकाला जाएगा. AICC की 3 सदस्यीय कमेटी के सामने अपना पक्ष रखकर कैप्टन अमरिंदर दिल्ली से वापस लौट गए हैं वो भी राहुल गांधी से बिना मिले हुए इसे लेकर भी सियासी कयासबाजी का दौर जारी है. विवाद सुलझाने के लिए राहुल गांधी ने अब मोर्चा संभाल लिया है. देखें वीडियो.
Congress has fixed the deadline to resolve the ongoing dispute in Punjab. Captain Amarinder has returned from Delhi after presenting his side in front of the 3-member AICC committee. While on the other hand sources say Rahul Gandhi himself looking into this matter. Watch video.