अमृतसर के स्वर्ण मंदिर में बुधवार को सुखबीर सिंह बादल पर जानलेवा हमला हुआ. व्हीलचेयर पर बैठे बादल पर एक बुजुर्ग शख्स ने पिस्टल से फायर किया. पुलिस की सतर्कता से बादल की जान बच गई. हमलावर की गिरफ्तारी कर ली गई है. पुलिस ने दावा किया कि उनकी सुरक्षा व्यवस्था के कारण हमला नाकाम रहा, लेकिन सवाल उठे कि हमलावर बादल के इतने करीब कैसे पहुंच गया.