गृह मंत्रालय ने बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स की ताकत बढ़ा दी है. मंत्रालय के अधिसूचना के जरिये अब बीएसफ को सीमा से सटे कुछ सूबों के ज्यादा इलाके में तलाशी लेने, सामान जब्त करने और संदिग्धों को गिरफ्तार करने का अधिकार मिला है. पंजाब में पहले अंतराष्ट्रीय सीमा से 15 किलोमीटर तक बीएसफ को कार्रवाई का हक था लेकिन अब 50 किलोमीटर तक उसे ये हक होगा. केंद्र के इस फैसले से पंजाब सरकार नाखुश है. इस पर पंजाब में बवाल हो रहा है. ऐसा इसलिये क्योंकि अब आधे पंजाब के भू भाग पर बीएसएफ को ज्यादा अधिकार मिल गया है. सीएम चन्नी ने ट्वीट कर केंद्र सरकार के खिलाफ मोर्चा खोला है.