पंजाब में मोहाली के पास चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी में एक छात्रा पर हॉस्टल में दूसरी छात्राओं का MMS बनाने का आरोप लगा है. आरोप है कि उसने नहाते वक्त छिपकर छात्राओं का वीडियो बनाया। वहीं इस MSS कांड पर बवाल मच गया है. छात्रों ने विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ जोरदार प्रद्रशन किया. बीजेपी नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने इस मामले पर क्या कहा? देखें ये वीडियो.
A girl student has been arrested for allegedly leaking obscene videos of hostel inmates at Chandigarh University near Mohali in Punjab. It is alleged that she secretly made a video of the girls students while taking bath. What BJP leader Manjinder Singh Sirsa said on this matter? Watch this video.