पंजाब के अमृतसर से डॉ भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा को तोड़ने की कोशिश करने का मामला सामने आया है. पूरे मामले को लेकर बीजेपी आम आदमी पार्टी पर जमकर हमलावर हो गई है. संबित पात्रा का कहना है कि ऐसा हो ही नहीं सकता कि इतनी हड़ी मूर्ति को तोड़ने की कोशिश की गई और AAP के प्रशासन को इसके बारे में पता ही न हो.