जहां भ्रष्टाचार की रत्ती मात्र भी गुंजाइश दिखने लगे, सूरत हर उस जगह बदलने की जरूरत है. जैसे पंजाब में 15 अगस्त से दिल्ली की तर्ज पर मोहल्ला क्लीनिक खुलने वाली है. लेकिन आम आदमी के लिए सरकारी क्लीनिक खुलने से पहले ही करप्शन की बीमारी के दाखिल होने का आरोप लगने लगा है. आम आदमी पार्टी का दावा था कि दिल्ली के मोहल्ला क्लीनिक को देखकर पंजाब के मुख्यमंत्री चौंक गए. 3 महीने बाद आम आदमी पार्टी पंजाब में दिल्ली की तर्ज पर मोहल्ला क्लीनिक खोलने जा रही है. आरोप पंजाब में खुलने वाली मोहल्ला क्लीनिक में भ्रष्टाचार का लगाया जा रहा. देखें वीडियो.