पंजाब कांग्रेस नेता प्रताप सिंह बाजवा केजरीवाल पर जमकर बरसे. उन्होंने कहा - "मन की शांति के लिए केजरीवाल पंजाब की शांति क्यों खराब कर रहे है? एंबुलेंस, फायर ब्रिगेड और पुलिस की ज़रूरत पंजाब के लोगो को है ना कि केजरीवाल को. बाजवा ने साथ ही कहा कि मैं केजरीवाल से विनती करता हूं कि वो दिमाग की शांति के लिए अपने साथ भगवंत मान को भी ले जाते तो पंजाब का भला होता.