उधर ईडी दफ्तर में सोनिया गांधी ईडी के सवालों का जवाब दे रही थीं, और इधर दिल्ली की सड़कों पर कांग्रेस के नेता, कार्यकर्ताओं ने हंगामा बरपा रखा था. जमकर नारेबाजी हो रही थी, तख्तियां उछाली जा रहीं थी, तेवर दिखाए जा रहे थे, और पुलिस कांग्रेस कार्यकर्ताओं को काबू में करने की कोशिश कर रही थी. कांग्रेस मुख्यालय से शुरू हुआ विरोध प्रदर्शन मार्च की शक्ल में आगे बढ़ता गया और पुलिस कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को पकड़ पकड़कर बस में ठूंसती रही. युवा कांग्रेस अध्यक्ष बी श्रीनिवास को तो पुलिस ने बालों से खींचकर पुलिस कार में धकेल दिया. राहुल गांधी भी इस विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए, राहुल तो विजय चौक पर पुलिसकर्मियों के सामने ही बैठ गए. देखें पंजाब आजतक.