पंजाब से पॉपुलर सिंगर दलेर मेंहदी को लेकर बड़ी खबर सामने आई है. गायक को 2018 में मानव तस्करी केस में दो साल कैद की सजा सुनाई गई थी. जिसे उन्होंने चुनौती दी थी. अब गुरुवार को सुनवाई के दौरान पंजाब की पटियाला कोर्ट ने दलेर मेहंदी की 2 साल की सजा को बरकरार रखा है. फैसला सुनाने के बाद अदालत में दलेर मेंहदी को गिरफ्तार कर लिया गया. सिंगर को गिरफ्तार करके मेडिकल चेकअप के लिए हॉस्पिटल ले जाया गया है. फिर वहां से जेल भेजा जाएगा. इस मामले में सुनवाई के दौरान पटियाला कोर्ट ने दलेर मेहंदी को दोषी करार दिया और फिर सजा सुना दी. यह 2003 कबूतरबाजी का मामला है.