दिल्ली विधानसभा चुनाव में हार के बाद अरविंद केजरीवाल के राजनीतिक भविष्य पर चर्चा तेज हो गई है. खबरें हैं कि केजरीवाल पंजाब से राज्यसभा सांसद बनने की तैयारी कर रहे हैं. आम आदमी पार्टी ने अपने राज्यसभा सांसद संजीव अरोड़ा को लुधियाना विधानसभा उपचुनाव में उतारा है, जिससे अटकलें लग रही हैं कि केजरीवाल उनकी खाली होने वाली सीट पर नजर रखे हुए हैं. हालांकि, आप ने इन अफवाहों को खारिज किया है.